Suraksha Bima Yojana 2023 : 20 रुपये के निवेश पर मिलेगा 2 लाख का लाभ, जानें क्या है स्कीम : भारत सरकार ने कई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) शुरू की है। इन्ही योजनाओं में एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा स्कीम है। इस योजना के जरिए लोगों को बीमा कवर ( Insurance Cover ) दिया जाता है। सुरक्षा बीमा योजना एक साल की दुर्घटना बीमा स्कीम है, जो दुर्घटना के कारण मौत या दिव्यांगता के लिए पेशकश करता है। इस योजना की शुरुआत 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
Suraksha Bima Yojana 2023
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा साल 2015 में की गई थी। देश में आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना जीवन बीमा कवर ( Insurance Cover ) नहीं करा पाते हैं। वहीं अगर व्यक्ति की दुर्भाग्यवश जान चली जाती है। इस स्थिति में परिवार के सदस्यों के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है।
इसके अलावा उन्हें कई प्रकार की आर्थिक दिक्कतें भी परेशान करने लगती हैं। लोगों की इसी समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की है। भारत सरकार की इस स्कीम में आप बेहद ही कम मात्रा में प्रीमियम की राशि का भुगतान करके 2 लाख रुपये के बीमा कवर ( Insurance Cover ) का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में –
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम दर (Pradhan Mantri Suraksha Bima Premium)
इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ) के लाभार्थियों को 20 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले इस स्कीम की प्रीमियम दर 12 रुपये थी। 31 मार्च 2022 तक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सक्रिय सदस्यों की संख्या 22 करोड़ थी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना टर्मिनेशन (Pradhan Mantri Suraksha Bima Termination)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) का लाभ 70 साल की उम्र तक उठाया जा सकता है। अगर लाभार्थी की आयु 70 वर्ष या उससे ज्यादा है, तो योजना को टर्मिनेट किया जाएगा। अगर लाभार्थी ने बैंक खाता बंद कर दिया है तो सुरक्षा बीमा योजना टर्मिनेट कर दी जाएगी।
PMSBY के लिए क्या हैं जरूरी शर्तें
- स्कीम से जुड़े बैंक अकाउंट में बैलेंस रखें. अगर खाते में प्रीमियम अमाउंट नहीं रहेगा तो पॉलिसी हो जाएगी.
- लिंक्ड बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में आपकी पॉलिसी भी बंद हो जाएगी.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है
- सबसे जरूरी बात कि प्रीमियम न जमा होने के बाद पॉलिसी को रिन्यू नहीं किया जा सकता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे
18 से 70 उम्र वाले भारतीय नागरिक इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) को खरीद सकते हैं. पॉलिसी के मुताबिक बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपए की रकम उसके आश्रित को मिलती है. हालांकि, अगर बीमा कवर ( Insurance Cover ) खरीदने वाला व्यक्ति स्थायी रूप से आंशिक विकलांग हो जाए, तो उसे 1 लाख रुपए की रकम मिलती है.
PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलता है कितना कवरेज?
अगर आवेदनकर्ता की आकस्मिक मृत्यु या स्थायी पूर्ण दिव्यांगता हो जाए तो उसके परिवार को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल बीमा कवर ( Insurance Cover ) मिलता है. इसके अलावा स्थायी आंशिक दिव्यांगता होने पर आवेदनकर्ता के परिवार को 1 लाख रुपए की राशि मिलती है.
बैंक खाते से खुद कट जाता है प्रीमियम
पॉलिसी के मुताबिक, दुर्घटना से 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस कवरेज के लिए दावा किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप अपनी पॉलिसी को जारी रखना चाहते हैं तो बैंक खाते में प्रीमियम जितनी राशि मिनिमम राशि के तौर पर रखें, जिससे बैंक आपके खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा से प्रीमियम काटता रहे.
PM Suraksha Bima Yojana 2023 के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदनकर्ता के पास अपना बचत बैंक खाता (Savings Account) होना चाहिए. इस पॉलिसी की अवधि 1 जून से 31 मई यानी कि 1 साल के लिए होती है.
PM सुरक्षा बीमा योजना में कैसे करें आवेदन?
अगर आपको भी इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ) का फायदा उठाना है और इसके लिए आवेदन करना है तो आप अपने बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बिजनेस करेस्पांडेंट के पास जाकर भी नामांकन करा सकते हैं. वहीं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PM Suraksha Bima Yojana ) में आवेदन कर सकते हैं.