Senior Citizen Saving Scheme : सीनियर सिटीजन के लिए है ये बेहतर बचत योजना, ऐसे उठाएं लाभ

Senior Citizen Saving Scheme सीनियर सिटीजन के लिए है ये बेहतर बचत योजना, ऐसे उठाएं लाभ : भारत सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) बुजुर्गों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना ( Saving Scheme ) है। ये योजना वृद्ध नागरिकों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना मानी जाती है, क्योंकि इसमें सरकार बुजुर्गों को सबसे ज्यादा ब्याज देती है और सबसे ज्यादा टैक्स छूट ( Tax Exemption Scheme ) भी देती है। ये सरकारी योजना होने के कारण, नागरिकों को पैसे निवेश करने से जुड़े खतरे से मुक्ति मिलती है। इस योजना को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Varishth Nagrik Bachat Yojana ) भी कहा जाता है।

Post Office Senior Citizen Saving Scheme Benefits

Senior Citizen Saving Scheme
Senior Citizen Saving Scheme

इसी साल फरवरी 2023 में पेश किए गए केंद्रीय बजट ( Union Budget ) में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) में जमा की ज्यादा से ज्यादा सीमा राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया है। अगर आप भी वृद्ध नागरिक हैं और अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( SCSS ) आपके लिए काफी लाभदायक होगी। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अब 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जो कि फरवरी 2023 से शुरू होकर अगले साल 2024 तक लाहू रहेगी। 60 साल का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।

जमा राशि पर मिलेगी सालाना 8% ब्याज

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत कम से कम 1,000 रूपए में अकाउंट खोला जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत 1 जनवरी 2023 से ब्याज दर को बढ़ाकर 8% कर दिया गया है। इससे पहले इस स्कीम पर केवल 7.6 % ब्याज मिलता था। ब्याज की दर बढ़ने से अब ये योजना सरकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना हो गई है।

हर फाइनेंशियल ईयर की तिमाही में सरकार द्वारा पहले सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Varishth Nagrik Bachat Yojana New Interest Rate ) की नई ब्याज दर घोषित कर दी जाती है। पिछली तिमाहियों में सबसे ज्यादा वृद्धि इस योजना में की गई है। निवेशक द्वारा अकाउंट होने की तारीख से जो भी ब्याज दर होगी। वो अगले 5 साल तक आपके अकाउंट पर लागू रहेगी।

SCSS की मैच्योरिटी टाइम

सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) एक छोटी अवधि वाली निवेश योजना ( Small Time Saving Scheme ) है, जिसमें मैच्योरिटी की समय सीमा 5 साल की होती है। इस योजना में निवेशकों को मैच्योरिटी के बाद 1 साल के अंदर इसकी मैच्योरिटी अवधि को 3 साल के लिए आगे बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।

अगर चाहें तो साथ ही मैच्योरिटी के बाद पैसे निकालने पर किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है। निवेशक इसकी अवधि को बढ़ाने के लिए 1 साल के अंदर खाता विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 3 साल का खाता विस्तार करने आते हैं, तो उससे 1 साल पूरा होने के बाद आप कभी भी बंद करा सकते हैं, जिसमें आपकी जमा रकम में से कोई भी रकम कटी नहीं जाएगी।

Senior Citizen Saving Scheme के लिए पात्रता

1. भारत का कोई भी नागरिक सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट ( Senior Citizen Saving Account ) खुलवा सकता है।
2. 60 साल की उम्र पूरी कर चुके सामान्य नागरिक अकाउंट ( General Citizen Account ) को खुलवा सकते हैं।
3. रिटायरमेंट या VRS लेने वाले कर्मचारी, 50 साल की उम्र में सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट ( SCSA ) खुलवाने के लिए पात्र होंगे।
4. 60 साल की उम्र के पहले अकाउंट खुलवाने की सुविधा ऐसे कर्मचारियों को इस शर्त पर मिलती है कि वो रिटायरमेंट बेनिफिट पाकर 1 महीने के अंदर ही अकाउंट खुलवा लें।
5. इस अकाउंट में पति या पत्नी के साथ संयुक्त खाता खोलने की अनुमति दी गई है।
6. संयुक्त खाता खोलने पर केवल मुख्य खाताधारक पर ही न्यूनतम उम्र की शर्त लागू होगी।
7. पति या पत्नी की उम्र चाहे जितनी भी हो उसे संयुक्त खाता खोलने के लिए शामिल किया जा सकता है।

SCSS के लिए दस्तावेज

1. पहचान पत्र ( Identity Card )
2. आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
3. निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
4. आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate )
5. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
6. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
7. ईमेल आईडी ( Email ID )

Senior Citizen Saving Scheme के तहत खाता खोलने की प्रक्रिया

1. SCSS के तहत अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या डाकघर ( Post Office ) जाना होगा।
2. वहां आपको सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट ( SCSA Form ) खोलने के लिए फॉर्म लेना होगा।
3. फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी और सारे दस्तावेज भी अटैच करने होंगे।
4. ये करने के बाद आवेदन फॉर्म को वापस वहीं जमा कर देना है जहां से आप ने लिया था।
5. ऐसे आप Senior Citizen Saving Scheme के तहत खोल सकते हैं।

Five Farmers Schemes : किसानों के लिए पांच बड़ी सरकारी योजनाएं, आज ही करें अप्‍लाई