SBI RD Interest Rate : 1000 रुपये से कैसे बनेंगे 1.50 लाख रुपये? इस स्कीम में शुरू करें निवेश : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) में आप सेविंग अकाउंट के साथ कई अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई आरडी (SBI Recurring Deposit ) भी एक शानदार स्कीम है, जहां आप कम निवेश पर अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं। जैसा कि लगातार एसबीआई की आरडी ब्याज दरों ( SBI RD Interest Rate ) में कटौती हो रही है एसबीआई की आरडी आप 1000 रुपये का निवेश कर करीब 1.59 लाख रुपये पा सकते हैं।
SBI RD Interest Rate : SBI ने ब्याज दरों में किया इजाफा, इस खाते पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें नई दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) कम से कम 100 रुपये से आरडी खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है। यहां आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एसबीआई आरडी खाता ( SBI RD Account ) खोल सकते हैं। आरडी पर ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट के समान और बचत खाते से अधिक है।
आवर्ती जमा ( Recurring deposit ) एक लोकप्रिय बचत योजना है जो नियमित किश्तों में निवेश राशि पर निश्चित ब्याज दर प्रदान करती है। आरडी अवधि के अंत में, ग्राहक को परिपक्वता राशि प्राप्त होती है। एसबीआई आरडी खाता ( SBI RD Account ) पर ब्याज दर में संशोधन किया है।
कितना मिलेगा ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) 1 साल से लेकर 10 तक की आरडी की सुविधा देता है। फिलहाल एसबीआई एक साल से लेकर 2 साल तक की आरडी ( Recurring deposit ) पर पर 5.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 3 साल से 5 साल तक की आरडी पर 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 5 साल से लेकर 10 तक की आरडी पर आपको 5.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा
एसबीआई आरडी ( SBI RD ) पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलता है। जिसके तहत साल से लेकर 2 साल की आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक 3 से 5 साल की आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल से लेकर 10 साल तक की आरडी ( Recurring deposit ) पर बैंक 6.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
कैसे मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये
एसबीआई आरडी ( State Bank Of India RD ) में आपको हर महीने 1000 रुपये का निवेश करना होगा। इस निवेश को 10 साल तक चलाएं। इस पर मिलने वाली ब्याज दर 5.40 के हिसाब से 10 साल बाद 1.59 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
एसबीआई आरडी खाता
भारतीय स्टेट बैंक के आरडी खाते ( SBI RD Account ) पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 जनवरी 2022 से लागू हैं। एसबीआई की नई आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरडी खाते पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
SBI में 1 से 2 साल की RD पर 5.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. दो से तीन साल की आरडी पर 5.1 फीसदी और 3 से 5 साल की आरडी अकाउंट पर 5.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 5 साल और 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
SBI आरडी अकाउंट बढ़ी ब्याज दरें
सेविंग्स करने वालों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit Interest Rate) काफी बेहतर और फायदेमंद योजना साबित होती है. इस योजना में किश्तों की निवेश राशि पर एक निश्चित ब्याज मिलता है. इसका मतलब ये कि RD का जब टाइम पीरियड खत्म हो जाता है, तो मैच्योरिटी राशी मिलती है. रिकरिंग डिपॉजिट पर ही एसबीआई ( SBI ) ने इंट्रस्ट रेट्स को बढ़ाया है.
SBI RD Interest Rate एसबीआई में आरडी अकाउंट
SBI अपने RD अकाउंट होल्डरों के लिए 15 जनवरी 2022 से नई ब्याज दरें लागू करेगा. एसबीआई की नई आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी हैं. इसमें सिनीयर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए आरडी अकाउंट पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज प्राप्त होगा.
इसके अलावा अगर आप SBI में 1 से 2 साल के लिए आरडी अकाउंट खुलवाते हैं, तो उसपर आपको 5.1% ब्याज मिलेगा. वहीं 2 से 3 साल की आरडी पर आपको 5.1% और 3 से 5 साल की आरडी ( Recurring Deposit ) पर 5.3% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. साथ ही 5 से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली Fixed Deposit पर 5.4% तक का ब्याज मिल रहा है.
कैसे खुलवाएं आरडी अकाउंट
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक आरडी खाते ( SBI RD Account ) खुलवाना चाहते हैं, तो आप अपनी नजदीकि SBI ब्रांच जा सकते हैं. यहीं नहीं आप ऑनलाइन भी अपने आरडी अकाउंट को ओपन करा सकते हैं. वहीं अगर आप एसबीआई नेटबैंकिंग सुविधा का फायदा उठा रहे हैं, को नेट बैंकिंग से आप आरडी ( Recurring Deposit ) अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
Bihar Berojgari Bhatta 2023 : बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करे आवेदन