Sahara Refund Portal बस एक क्लिक में सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालें, ये है प्रोसेस : सहारा इंडिया ( Sahara India Investors ) के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! हाल ही में केंद्र सरकार यानी गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने सहारा इंडिया में जमा किए गए पैसे को निकालने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल का नाम ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ ( Sahara Refund Portal 2023 ) है। इस पोर्टल के जरिए जिन लोगों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है उनको ऑनलाइन वापस पैसा पाने का मौका मिलेगा। इस ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ ( SRP ) के जरिए आप सहारा इंडिया के निवेशक आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
Sahara Refund Portal Online Registration
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद आपके जमा पैसा 15 से 45 दिनों के अंदर आपके खाते में जमा किया जाएगा। पहले चरण में, सहारा इंडिया के निवेशकों ( Sahara India Investors ) को सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए 5000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। हर जमाकर्ता को पहले चरण में ज्यादातर 10,000 रुपये वापस मिलेंगे। सफलता के बाद, रिफंड राशि बढ़ाने की संभावना है। इस समय, सहारा समूह की सहकारी समितियों में फंसे लगभग 10 करोड़ लोगों को पैसा वापस मिलने की उम्मीद है।
गृह मंत्री ने SRP को लेकर की थी घोषणा
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 18 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) द्वारा की गई एक घोषणा ने सहारा सहकारी समितियों के निवेशकों को आश्वस्त किया है। वे लोग जिनके पास इसमें फंसे पैसे हैं। वे रिफंड प्राप्त करने के लिए इस नए ऑनलाइन पोर्टल ‘CRCS-Sahara Refund Portal’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सहारा समूह सहकारी समितियों ( Sahara Group of Cooperative Societies ) में लगभग 10 करोड़ लोगों का पैसा जमा था। अचानक, सहारा के दिवालिया हो जाने से इनके पैसे फंस गए। हालांकि, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कंपनी के एसेट बेचकर जुटाए गए रुपयों से इन निवेशकों की राशि को लौटाने की बात कही जा रही है। इसके लिए एक रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
Sahara Refund Portal का उद्देश्य
सहारा रिफंड पोर्टल ( Sahara Refund Portal ) के जरिए पैसों की वापसी बहुत आसान होगी और 45 दिनों के भीतर निवेशकों के फंसे हुए पैसे को उनके बैंक खाते ( Sahara India Investors Bank Account ) में जमा किया जाएगा। इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
सहारा रिफंड पोर्टल ( SRP ) का उद्देश्य लोगों को परेशानी के बिना उनके जमा पैसे को वापस प्राप्त करने में मदद करना है। भारत सरकार ने सहारा इंडिया ( Sahara India ) में जमा किए गए राशि को निकालने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है, जिससे सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसे को वापस किया जाएगा। सभी निवेशकों को सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल ( Sahara Refund Portal ) पर अपनी जानकारी दर्ज करवानी होगी और इसके बाद उनके जमा पैसे को सही समय पर उनके खाते में वापस प्राप्त करवाया जाएगा।
Sahara Refund के लिए दस्तावेजों
1. आधार कार्ड नंबर ( Aadhar Card No. )
2. डिपॉजिटर का मेंबरशिप नंबर( Depositor Membership No. )
3. डिपॉजिट का प्रमाणपत्र या पासबुक नंबर ( Certificate of Deposit or Passbook Number )
4. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर ( Aadhaar Linked Mobile No. )
5. खाते का नंबर ( Investors Bank Account No. )
6. पैन कार्ड ( PAN Card )
7. पॉलिसी नंबर ( Policy No. )
Sahara Refund Portal के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए अपना जमा पैसा पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए बसे पहले आपको पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट ( Sahara Refund Portal Registration Form ) भरना होगा, जिसके लिए सबसे पहले आपको –
1. सरकार द्वारा लॉन्च की गई mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा।
2. उसके बाद अपने आधार कार्ड ( Aadhar Card Last Digits ) के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करना होगा।
3. उसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ( Aadhar Link Mobile No. ) दर्ज करना होगा।
4. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी ( One Time Password ) आएगा, जो आपको भरनो होगा।
5. अब आपको अपनी निवेश की हुई पॉलिसी या स्कीम ( Policy or Scheme ) की जानकारी दर्ज करनी होगी।
6. सारी जानकारी डालने के बाद आपको Application Form भरना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।
7. इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा।
8. इसके बाद 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में आपकी रकम आ जाएगी।
Antyodaya Anna Yojana : अंत्योदय कार्ड के तहत गरीब लोगों को मिलेगा राशन, ऐसे करें आवेदन