Ration Card List 2023 : राशन की नई लिस्ट जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन

Ration Card List 2023 : राशन की नई लिस्ट जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन : राशन कार्ड (  Ration Card ) एक तरह का पहचान पत्र है, जिसे राज्य शासन द्वारा लागू किया जाता है. राशन कार्ड का मुख्य उपयोग स्पेशल मूल्य की दुकानों से सही या कम मूल्य से आवश्यक सामान खरीदने के लिए किया जाता है. सरकार द्वारा कई तरह के राशन कार्ड  नाये जाते है, जैसे गरीबी रेखा के नीचे वाला राशन कार्ड ( Ration Card Holder ), गरीबी रेखा के ऊपर वालो के लिए राशन कार्ड, अंतयोदय परिवार के लिए राशन कार्ड और सरकार द्वारा कुछ समय के अंतराल मे इन सभी राशन कार्ड को चेक किया जाता है.

Ration Card List 2023

Ration Card List 2023
rRation Card List 2023

राशन कार्ड (  Ration Card ) भारत मे रहने वालो के लिए बहुत ही उपयोगी पत्र है. इसके उपयोग से ग्राहक सही मूल्य पर सामान तो खरीद ही सकता है, साथ ही साथ यह एक पहचान पत्र के रूप मे भी उपयोग भी होता है. समय के साथ साथ राशन कार्ड ( Ration Card Holder ) एक जरूरी पत्र बनता जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति अपना मूल निवाजी प्रमाण पत्र बनाना चाहता है, तो उसे पहचान पत्र के रूप मे राशन कार्ड की कॉपी जमा करनी होती है.

जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे होता है उनके लिए स्पेशल ब्लू राशन कार्ड बनाए गये है, जिससे उन्हे बहुत ही कम मूल्य पर सामान उपलब्ध हो जाता है. पर्मानेंट राशन कार्ड (  Ration Card ) के अलावा सरकार के द्वारा टेम्प्रेरी राशन कार्ड भी बनाया जाता है, जिसका उपयोग कुछ दर्शाये गये समय तक किया जा सकता है.

Ration Card List 2023 नई अपडेट्स

अभी हमने आपके साथ ऊपर के लेख में इस बात पर चर्चा की कि राशन कार्ड को लेकर कुछ नई अपडेट्स खाली में आई है जिसके माध्यम से आप अपना राशन कार्ड (  Ration Card ) स्टेटस देख पाएंगे कि आपका उस लिस्ट में नाम है या नहीं। अभी इस बात से भी अवगत होंगे कि राशन कार्ड लिस्ट पिछले 3 सालों से देखने में नहीं आई है जिससे लोगों में कई प्रकार की शंकाएं प्रश्न उठ रहे हैं कि उनका राशन कार्ड ( Ration Card Holder ) आया है या नहीं क्या उनको सरकार द्वारा चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल पाएगा या नहीं।

Ration Card में किस आधार पर नाम जोड़े जा रहे हैं

आपको बता दें कि पुरानी सरकार नए नाम नहीं जोड़ सकती, इसलिए नए राशन कार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन को जगह देने के लिए पुराने कार्डों की जांच की जा रही है और अपात्र पाए जाने वालों के राशन कार्ड रद्द ( Ration Card Application ) किए जा रहे हैं !

इसके बाद रद्द हुए अपात्र लोगों के राशन कार्ड ( Ration Card ) स्थापित होने पर ही राशन योजना का लाभ नव जरूरतमंद पात्रों को दिया जा रहा है. यानी अब भी वर्ष 2011 के जनसंख्या अनुपात के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े जा रहे हैं, बस इसके लिए सरकार जगह बना रही है. हालांकि, कई शहरों की जनसंख्या 2011 की तुलना में 2022 में दोगुनी हो गई है ( Ration Card Surrender )।

एमपी राशन कार्ड सूची 2022 में नाम कैसे देखें : New Ration Card List 2023

मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी जो अपना नाम MP Ration Card List में देखना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।

  1. सबसे पहले आवेदक को समग्र पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  2. इस होम पेज पर आपको “बीपीएल/एएवाई रजिस्टर” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड सूची फॉर्म खुल जाएगा। आपको इस फॉर्म में जिला,
  4. स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, कैप्चा कोड आदि सभी जानकारी भरनी है ( Ration Card Application ) ।
  5. सारी जानकारी भरने के बाद आपको गो बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने MP Ration Card List खुल जाएगी।
  6. आप अपना परिवार और अपना नाम देख सकते हैं

Ration Card Update

ऐसे में सरकार एक नया तरीका लेकर आई है ( Ration Card Surrender ). इसके तहत प्रदेश के जिला आपूर्ति कार्यालय एवं तहसील स्तरीय पूर्ति कार्यालय में आने वाले नये राशन कार्डों के आवेदन ( Ration Card Application ) जमा किये जाते हैं. उसके बाद जांच के आधार पर अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कर उनके स्थान पर पात्र के राशन कार्ड ( Ration Card ) बनाए जाते हैं।

UP Vridha Pension Yojana : सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना की रकम 500 से 1000 रुपये बढ़ाई, जाने