Ration Card Latest Update : राशन कार्ड में कैसे जोड़ें सदस्य का नाम, फटाफट यहाँ करें चेक

अगर आप भी राशन कार्ड ( Ration Card ) में किसी नए सदस्य (How to add member name in ration card) का नाम जुड़वाने को लेकर कहीं पर जा रहे हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। तो ये जानकारी से आपको लाभ हो सकता है। क्योंकि अब आप लोगों की बात करें तो आपको कहीं भी जाना नहीं होता है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से इसको पूरा करने के साथ फायदा ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन प्रोसेस की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा समय लगना शुरु हो जाता है। इसीलिए आज आप लोगों की बात करें तो हम इसकी आनलाइन(Ration Card Online Update) प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Ration Card Latest Update

Ration Card Latest Update
Ration Card Latest Update

अगर आपके पास भी राशन कार्ड ( Ration Card ) है और आप सरकार से इसके जर‍िये फ्री राशन का फायदा उठाते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट और सोशल मीड‍िया पर यह दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holders ) से कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए कहा जा रहा है. साथ ही सरकार अपात्रों से वसूली करने की भी सोच रही है. खबर में यह भी जानकारी दी गई थी क‍ि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब इस पर सरकार की तरफ से बयान आया है.

एक कार्ड पर 35 किलो अनाज

पांचों ज‍िले में करीब 8.354 लाख राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holders ) हैं. नए न‍ियम के अनुसार पर‍िवार के लोगों के आधार पर राशन कार्डधारकों को आटे का वितरण शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा कार्ड धारकों को चीनी और चावल पहले की ही तरह म‍िलता रहेगा. अंत्योदय अन्‍न योजना के कार्डधारकों को 35 किलो प्रतिकार्ड के ह‍िसाब से और बीपीएल को 5 किलो प्रति यूनिट के ह‍िसाब से आटा दिया जा रहा है. राशन कार्ड धारकों से तीन रुपये प्रति किलो की दर से आटे की पिसाई ली जा रही है. इसके अलावा प्रति राशन कार्ड राशन कार्ड ( Ration Card ) एक किलो चीनी दी जाती है, ज‍िसकी एवज में 13.50 रुपये ल‍िये जाते हैं.

1 महीने के अंदर बनेगा कार्ड

सूबे के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ऐसा पर‍िवार जो आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि के आधार पर सरकार से राशन कार्ड ( Ration Card ) लेने के योग्‍य है, उन्‍हें राशन का पूरा फायदा द‍िया जाएगा। ऐसे पर‍िवारों का राशन नहीं रखा जाएगा। एक महीने के अंदर सभी पर‍िवारों के राशन कार्ड बना द‍िये जाएंगे। उन्‍होंने यह भी आदेश द‍िया क‍ि ज‍िनके नाम राशन कार्ड की ल‍िस्‍ट से गलत तरीके से काटे गए हैं, उनको अगले महीने राशन कार्ड बनने पर डबल राशन म‍िलेगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि ऐसे कर्मचारी ज‍िनका नाम गलती से कटा है, उन पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें राज्‍य में राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holders )बनवाने के ल‍िए 1 जनवरी 2023 से प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है। हर‍ियाणा में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के ल‍िए उम्‍मीदवार का गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है।

भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं : Latest Update About Ration Card

राज्य खाद्य आयुक्त ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड सत्यापन ( Ration Card Verification ) एक सामान्य प्रक्रिया है. यह सरकार द्वारा समय-समय पर किया जाता है । राशन कार्ड ( Ration Card ) सरेंडर और नई पात्रता शर्तों से संबंधित भ्रामक रिपोर्ट प्रसारित की जा रही हैं। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि सरकार द्वारा राशन की कोई वसूली नहीं की जाएगी।

Ration Card Rules

राशन कार्ड धारक ( Ration Card ) की ‘पात्रता/अपात्रता मानदंड 2014’ निर्धारित किया गया था। उसके बाद कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके अलावा राशन कार्डों का आवंटन 2011 की जनगणना के आधार पर ही किया गया है। राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holder ) को पक्का घर, बिजली कनेक्शन या एकमात्र शस्त्र लाइसेंस धारक या मोटर साइकिल का मालिक होने और मुर्गी पालन/गाय पालन में लगे होने के आधार पर अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता है । सभी पात्र नागरिकों को राशन कार्ड ( Ration Card ) जारी किया जाता है !

Post Office Gram Suraksha Yojana : रोजाना 50 रुपये बचाकर 35 लाख पाएं, पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम