Rashtriya Gramin Swasthya Mission : सरकार की इस मिशन के तहत मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, ये है आवेदन प्रक्रिया

Rashtriya Gramin Swasthya Mission सरकार की इस मिशन के तहत मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, ये है आवेदन प्रक्रिया : जैसा की आप सभी जानते हैं कि देश के कई ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को आसानी से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल पाती है, जिसके चलते कई बार गंभीर बीमारियों से उनकी मृत्यु हो जाती है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वैसे तो कई योजनाओं की शुरूआत की है, जिनका लाभ लगातार नागरिकों को लाभ भी मिल रहा है। सरकारी की इन्हीं योजनाओं में से एक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( Rashtriya Gramin Swasthya Mission ) भी शामिल है।

Rashtriya Gramin Swasthya Mission

सरकार की इस मिशन के तहत मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं
सरकार की इस मिशन के तहत मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं

इस मिशन की शुरूआत साल 2005 में की गई थी, जिसके जरिए देश के ग्रामीण इलाकों के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ( Swasthya Suraksha Yojana ) दी जाती है। इस मिशन को खास तौर से आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण परिवार की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शुरू किया गया है। अगर आप भी इस मिशने के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको सरकार की इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन ( National Health Rural Mission ) के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं के लिए बड़ा कदम

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( National Health Rural Mission ) देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए लागू की गई है। सरकार द्वारा उठाया गया ये एक बेहद बड़ा कदम है। इस मिशन के तहत देश के सभी राज्यों, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आर्थिक और कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं ( Health Related Facilities ) दी जाती हैं, जो गांव और दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं।

साथ ही किसी भी गंभीर बीमारी के चलते किसी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज नहीं करवा पाते। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( Rashtriya Gramin Swasthya Mission ) की शुरूआत साल 2005 में की थी, जिसके बाद साल 2013 में इस मिशन को ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लागू कर दिया गया था। इसके बाद इस मिशन का नाम बदल कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( Rashtriya Swasthya Mission ) रख दिया गया।

मिशन के तहत आर्थिक मदद देती हैं सरकार : Rashtriya Gramin Swasthya Mission

सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( National Health Mission ) के तहत सरकार उन नागरिकों को आर्थिक मदद देती है, जो देश के सीमांत और कमजोर वर्ग से आते हैं। साथ ही उन नागरिकों को दी जाती है, जो गांव और दूस के क्षेंत्रों में रहते हैं साथ ही अपनी गंभीर बीमारी के लिए आर्थिक परेशानियों के चलते अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते। ऐसे में सरकार इन लोगों को आर्थिक मदद देती हैं।

इतना ही नहीं इस योजना का लाभ उन महीला कर्मियों को भी दिया जाता है जो गरीब लोगों की सेवा करती हैं, जिसके लिए उनके बैंक खाते में 1,000 रुरये भेजे जाते हैं। इसके अलावा मिशन के तहत एक और सुधार किया गया है, जहां स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी हेल्थ केयर सेंटर ( Community Health Care Center ) बनाए गए हैं, जिनके लिए बहुत से बहुत से केंद्रों का चयन भी किया गया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए होती है भर्ती

इतना ही नहीं केंद्र सराकर द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( Rashtriya Gramin Swasthya Mission ) के तहत लोगों को भर्ती किया जाता है, जो इस मिशन में बीमार लोगों की सेवा कर सकें, जिसके बदले में उनको वेतन भी दिया जाता है। पिछले साल 2022 में इस मिशन के तहत सराकर ने केरल राज्य में कई कर्मियों के लिए आवेदन निकाला था। जहां, मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री हासिल कर चुके लोगों को भर्ती किया गया था। साथ ही आप मिशन ( National Health Mission ) के बारे में ज्यादा जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबासइट (nhm.gov.in) से ले सकते हैं।

PM Kaushal Vikas Yojana: योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन