PM Svanidhi Yojana : रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार शुरू करने के लिए लोन, ऐसे उठाएं लाभ

PM Svanidhi Yojana रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार शुरू करने के लिए लोन, ऐसे उठाएं लाभ : जैसा की सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी ( COVID 19 ) के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों का कारोबार लगभग खत्म हो गया था। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना ( Prime Minister Street Vendors Self Reliant Fund Scheme ) या पीएम स्वनिधि योजना ( Pradhan Mantri Svanidhi Yojana ) की शुरुआत की गई थी। इस योजना को सरकार खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चला रही है। इस स्कीम के तहत सरकार रोजगार की शुरुआत के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दे रही है, जिससे वो अपने रोजगार एक बार फिर शुरू कर सकें और अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकें।

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Benefits 

PM Svanidhi Yojana
PM Svanidhi Yojana

सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना ( PM Svanidhi Yojana ) की शुरुआत साल 2020 में रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक मदद के लिए देने के लिए कई गई थी। योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना ( Pradhan Mantri Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana ) है। अगर आप भी योजना के तहत अपना रोजगार करना चाहते हैं तो आप जरूरी दस्तावेज के साथ लोन ( Street Vendors Rojagar Loan ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पीएम स्वनिधि योजना ( PM Svanidhi Scheme ) के तहत आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है।

PM Svanidhi Yojana का उद्देश्य

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना ( PM Svanidhi Yojana ) के तहत किसी को भी 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा, जिसे चुकाने के बाद दूसरी बार और कर्ज लिया जा सकता है। खास बात ये है कि इस योजना पर सरकार सब्सिडी भी दी जाती है। इस योजना का फायदा नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाला, फल बेचने वाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला, ब्रेड पकौड़े या अंडे बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाले लोगों को मिलेगा। इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल के लिए 10 हजार रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिल सकता है, जिसका मतलब ये होता है कि आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी। इसके अलावा आप लोन का पेमेंट मंथली किस्तों में कर सकते हैं।

SVANidhi Yojana की पात्रता

1. वे विक्रेता जिनके पास वेंडिंग का सर्टिफिकेट या आईडेंटिटी कार्ड ( Certificate of Vending or Identity Card ) है। वो स्ट्रीट वेंडर योजना ( Street Vendor Scheme ) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
2. वे विक्रेता जिनकी पहचान सर्वेक्षण में किया गया है, लेकिन उन्हें वेंडिंग या पहचान का प्रमाण पत्र ( Certificate of Vending or Identity ) नहीं दिया गया है।
3. एक आधारित प्लेटफ़ॉर्म के जरिए सभी विक्रेताओं के लिए आखिरी वेंडिंग प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा।
4. सरकार द्वारा यूएलबी को भी प्रोत्साहित किया जाता है कि वे ऐसे विक्रेताओं को एक महीने की अवधि के भीतर तत्काल और सकारात्मक रूप से वेंडिंग और पहचान पत्र का स्थाई प्रमाण पत्र जारी करें।
5. यूएलबी पहचान सर्वेक्षण ( ULB Identification Survey ) से बाहर हो गए स्ट्रीट बेंडर या उन्होंने सर्वेक्षण पूरा करने के बाद वेंडिंग शुरूआत की है और यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी ( ULB or Town Vending Committee ) द्वारा इस आशय का सिफारिश पत्र जारी किया गया है।
6. शहरी स्थानीय निकाय की भौगोलिक सीमाओं में बिक्री करने वाले विक्रेता, जिनको यूएलबी या टीवीसी द्वारा इस आशय का सिफारिश पत्र जारी किया गया है।

Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Yojana के दस्तावेज

1.आवेदक का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
3. बैंक अकाउंट पासबुक ( Bank Account Passbook )
4. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
5. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )

PM Svanidhi Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

देश के जो इच्छुक रेहड़ी और पटरी वाले लाभार्थी स्वनिधि योजना ( Prime Minister Street Vendors Self Reliant Fund Scheme ) के तहत सरकार द्वारा लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले –

1. योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan पर क्लिक करना होगा।
3. वहां 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है और View More पर क्लिक करना होगा।
4. अब अगले पेज पर आपको View / Download Form पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपके सामने Svanidhi Yojana Application Form PDF खुलेगा।
6. PDF डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
7. साथ ही फॉर्म के साथ सारे जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करने होंगे।
8. इसके बाद फॉर्म को अपने बैंक में जमा कर दें। वेरिफिकेशन के बाद आपको Loan मिल जाएगा।

Indira Gandhi Pension Yojana : वृद्धावस्था में हर महीने मिलेगी 500 रुपये की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई