PM Kisan Maandhan Yojana पीएम किसा की किस्त के बाद अब किसानों को मिलेंगे 3000 रुपये, ये करना होगा काम : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Prime Minister Kisan Maandhan Yojana ) के तहत हमारे देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों ( Farmers ) को बूढ़ेपन में सही ढंग से जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन ( Kisan Pension Scheme ) प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 की थी। सरकार की पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी, जो आर्थिक सहायता के रूप में काम आएगी।
Prime Minister Kisan Maandhan Yojana Benefits
इसे किसान पेंशन योजना ( Kisan Pension Scheme ) भी कहा जाता है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र की सीमा 18 से 40 साल होनी चाहिए। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि साल 2022 तक 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इस किसान पेंशन योजना ( Farmers Pension Scheme ) का प्रावधान है कि अगर लाभार्थी की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को मासिक रूप में प्रीमियम भी देना होगा।
Farmers Pension Scheme का लाभ
18 साल से उम्र वर्ग के लाभार्थियों को हर महीने 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा और 40 साल से उम्र वर्ग के लाभार्थियों को 200 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इससे वे योजना ( PMKMY ) का लाभ 60 साल की उम्र पूरी होने पर उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) के अनुसार लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरूरी है और उनका बैंक खाता आधार कार्ड ( Aadhar Link Bank Account ) से लिंक होना चाहिए। इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
Kisan Pension Scheme का उद्देश्य
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana ) का प्रमुख उद्देश्य है देश के छोटे और सीमांत किसानों ( Farmers Scheme ) की मदद करना, जिन्हें सरकार द्वारा 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक जरूरतें पूरी की जा सकें।
पीएम किसान मानधन योजना ( PMKMY ) के तहत ये लक्ष्य रखा गया है कि देश के किसान बुढ़ापे में स्वावलंबी बन सकें और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाएं। PM Kisan Mandhan Yojana के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे और हरित देश के किसानों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे वे मज़बूत हो सकें। यही इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है।
Shram Yogi Maandhan की पात्रता
1. योजना का लाभ देश के नागरिकों को दिया जाएगा।
2. आवेदक असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए।
3. आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
4. आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
5. इनकम टैक्स पयेर्स / कर दाता इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
6. आवेदक EPFO, NPS और ESIC के तहत कवर नहीं होना चाहिए।
7. आवेदक के पास आधार कार्ड और सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट ( IFSC कोड के साथ ) होना चाहिए।
PMSYMY के लिए दस्तावेज
1. आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. पहचान पत्र ( Identity Card )
3. बैंक खाता पासबुक ( Bank Account Passbook )
4. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
5. आवेदक का पूरा पता ( Applicant Full Address )
6. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
PM Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए आवेदन
अगर आप भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana ) के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपने निकटतम जन सेवा केंद्र ( CSC ) पर जाए।
2. इसके बाद जन सेवक केंद्र एजेंट से योजना का फॉर्म ( PMSYMY Application Form ) लें।
3. इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें और साथ ही सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
4. अब भरे हुए फॉर्म को एजेंट के पास ही जमा करा दें।
PM Vaya Vandana Yojana : सीनियर सिटिजन को मिलेगा मासिक पेंशन का लाभ, ऐसे करें आवेदन