PM Yuva Yojana इस योजना से निखरेगा लेखक और युवाओं का कौशल, ऐसे उठा सकते हैं लाभ : साल 2021 में शिक्षा मंत्रालय ( Ministry of Education ) के अच्छी शिक्षा विभाग ( Education Department ) ने युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना ( Yuva Pradhan Mantri Yojana ) की घोषणा की थी। ये योजना सभी लेखक और युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है, जिससे वे अपने लेखन कौशल को निखार सकते हैं। ये योजना ( PMVY ) सभी लेखकों को एक मंच प्रदान कर रही है, जिस पर वे अपने लेखों को प्रकाशित कर सकते हैं। ये योजना एक लेखक परामर्श कार्यक्रम ( Writing Consultancy Program ) के रूप में सामने आ रही है, जिसके जरिए भारत के वर्धमान और नवोत्थान लेखक वैश्विक स्तर पर भारतीय लेखन को प्रदर्शित कर सकेंगे।
Yuva Pradhan Mantri Yojana Benefits
शिक्षा मंत्रालय ( Ministry of Education ) द्वारा यह सूचित किया गया है कि ये योजना आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है। युवा प्रधानमंत्री योजना ( PM Yuva Yojana ) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) द्वारा देश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदानों और उनके कभी ना हार मानने वाले हौसले से प्रोत्साहन प्रदान करना चाहते हैं। युवाओं को किसी भी देश का भविष्य कहा जाता है और उनका दृष्टिकोण देश की उन्नति के लिए बहुत ही अहम साबित होता है।
क्या है PM Yuva Yojana?
युवा प्रधानमंत्री योजना ( Youth Prime Minister Scheme ) के जरिए हम भारत की नौजवान पीढ़ी और अल्पायु लेखकों का भारत के स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव व रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण जान सकते हैं। इस योजना ( VPMY ) के जरिए पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक स्तर पर भारत और भारतीय लेखन को प्रदर्शित किया जाएगा। Yuva Pradhan Mantri Yojana के जरिए सभी नवोदित लेखकों को भारतीय विरासत, संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में अपने दृष्टिकोण प्रकट करने का अवसर मिलेगा। देश के नौजवानों में देशभक्ति और देशप्रेम जैसे भावों को जगाने में यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी।
PMVY का मुख्य उद्देश्य
युवा प्रधानमंत्री योजना ( Pradhan Mantri Yuva Yojana ) का उद्देश्य सरकार के द्वारा देश के नए लेखकों और युवाओं को उनकी रुचि को आगे बढ़ाने और निखारने का अवसर प्रदान करना है। योजना ( Youth Prime Minister Scheme ) के जरिए भारतीय संस्कृति और भारतीय लेखन को दुनिया के स्तर पर प्रदर्शित और प्रकाशित करने का लक्ष्य है।
ये योजना देश के भविष्य को यानी युवाओं से देश के इतिहास के प्रति उनका दृष्टिकोण जानने का भी प्रयास करती है। दुनिया भर में प्रसिद्ध भारतीय संस्कृति और वीर गाथाओं से भरा भारत का स्वतंत्रता सेनानियों का लेखकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनाने का उद्देश्य है। इस योजना के तहत चयनित 75 युवा लेखकों में से 38 पुरुष और 37 महिलाएं शामिल हैं। इसमें से दो लेखकों की उम्र 15 साल से कम है और 16 लेखकों की उम्र 15 से 20 साल के बीच है।
इसके अलावा, 32 लेखकों की आयु 20 से 25 साल के बीच है और 25 लेखक की उम्र 26 से 30 साल के बीच है। शिक्षा मंत्रालय ने 2 अक्टूबर 2022 को युवा प्रधानमंत्री योजना 2.0 ( Yuva Pradhan Mantri Yojana 2.0 ) की शुरुआत की थी। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लिखने और पढ़ने के क्षेत्र में प्रेरित करके पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना है। योजना के तहत 30 साल से कम उम्र के युवाओं को शामिल किया जाएगा।
Yuva Pradhan Mantri Yojana के लिए पात्रता और दस्तावेज
1. लेखक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
2. लेखक की उम्र 30 साल या उससे कम होनी चाहिए।
3. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
4. निवास प्रमाण पत्र ( Addrees Proof )
5. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
6. पैन कार्ड ( PAN Card )
7. बैंक खाता की जानकारी ( Bank Account Details )
8. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
9. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )
PM Yuva Yojana के लिए आवेदन
अगर आप देश के युवा लेखक हैं और सरकार की युवा प्रधानमंत्री योजना ( Yuva Pradhan Mantri Yojana ) के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको-
1. इनोवेट इंडिया ( Innovate India ) की अधिकारिक वेबसाइट ( mygov.in ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको PM Scheme of Mentoring Young Authors के सेक्शन के तहत दिए गए पार्टिसिपेट पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको Click Here To Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको Register Now पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर दर्ज करना होगा।
6. अब आपको Create New Account पर क्लिक करना होगा। ऐसे आप रजिस्टर कर पाएंगे।
Uttar Pradesh Parivar Register : ऐसे अपने परिवार को कराएं रजिस्टर्ड, ये है प्रोसेस