PM Yashasvi Yojana : योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिलेगी 75000 स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

PM Yashasvi Yojana योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिलेगी 75000 स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( National Testing Agency ) द्वारा एक विशेष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और इस प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को सही अवसर दिया जाएगा। छात्रवृत्ति को प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 ( Pradhan Mantri Yashasvi Yojana ) के रूप में जाना जाता है। इस योजना में चुने हुए उम्मीदवारों को समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और बाकी अनुसूचित जातियों से किया जाएगा। इस योजना जरिए से गरीब छात्रों और छात्राओं को हर साल 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Pradhan Mantri Yashasvi Yojana Benefits

PM Yashasvi Yojana
PM Yashasvi Yojana

इससे उन्हें आने वाली शिक्षा के लिए सहायता मिलेगी, जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2023 से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 10 अगस्त 2023 तक है। जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी तारीख के बाद किसी भी नागरिक का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना ( PM Yashasvi Scholarship Scheme ) केवल 9वीं क्लास और 10वीं क्लास दोनों छात्रों को लाभ देती हैं।  योजना के तहत 9वीं क्लास के छात्रों को 1,000 रुपये सैलरी मिलेगा 75,000 हर साल साथ ही 11 वीं क्लास के छात्रों को हर साल 125,000 रुपये मिलेंगे।

Yashasvi Scholarship का उद्देश्य

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना ( Pradhan Mantri Yashasvi Scholarship Yojana ) के जरिए देश के जो छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा छात्रवृति ( Scholarship ) आर्थिक सहयता के रूप में प्रदान की जाएगी। इन छात्रों को आर्थिक रूप से स्वंत्रत होने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए जरूरी संसाधन प्रदान करने के लिए उनकी सहयता प्रदान करना है। इस छात्रवृति योजना ( Scholarship Scheme ) के जरिए देश के छात्र सक्शत और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

साथ ही अपनी आगे की अच्छी शिक्षा को बिना दुसरो पर निर्भर रह कर प्राप्त कर सकेंगे।प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ( PM YASASVI Scholarship Scheme Entrance Test ) के तहत जिन छात्रों के परिवार एवं अभिवावक की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है तो ऐसे छात्रों को यशस्वी स्कालरशिप स्कीम के तहत आवेदन कर सकते है।

Yashasvi Scholarship Scheme का पात्रता

1. योजना का लाभ लेने के लिए भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए है।
2. योजना के लिए केवल OBC / EBC / DNT SAR / NT / SNT Category के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
3. योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं है।
4. योजना का आवेदक 11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
5. इस योजना में 9वीं कक्षा के लिए छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
6. आवेदक के माता-पिता की सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
7. आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों का 8वीं पास होना चाहिए है।

Yashasvi Yojana के लिए दस्तावेज़

1.आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. आय प्रमाण पत्र ( Aadhaar Card )
3. जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )
4.8वीं उत्तीर्ण मार्कशीट ( 8th Passing Marksheet )
5.10वीं उत्तीर्ण मार्कशीट ( 10th Passing Marksheet )
6. ईमेल आईडी ( Email ID )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
8. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )

PM Yashasvi Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

देश के जो भी इच्छुक छात्र सरकार की प्रधानमंत्री यशस्वी योजना ( Pradhan Mantri Yashasvi Yojana Benefits ) के तहत 75000 की स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले –

1. सरकार की वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. होम पेज पर आपको New Candidate Register Here को चुना होगा।
3. इसके बाद BOX में टिक करके Click Here to Proceed को चुने।
4. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटैल भरे और पासवर्ड चुने।
5. फिर सेक्युरिटी पिन डालकर Submit and Send OTP को चुने।
6. अब ओटीपी डालने से Application form ओपन हो जायेगा आप उसे ऑनलाइन भरकर Submit कर दें।

PM Svanidhi Yojana : रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार शुरू करने के लिए लोन, ऐसे उठाएं लाभ