PM Mudra Loan Yojana बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंक से मिलेगा लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( Pradhan Mantri MUDRA Yojana ) एक सरकारी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों और स्वरोजगारी उद्यमियों ( Small Traders and Self-Employed Entrepreneurs ) को वित्तीय सहायता और लोन देना है। इस योजना के जरिए उद्यमियों को आसानी से बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लोन ( Business Loan ) लेने का मौका मिलता है। ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की एक कोशिश है।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
आज हम आपको अपने पोस्ट में योजना से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। सरकार की ये प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ( PM Mudra Loan Yojana ) छोटे व्यापारियों और स्वरोजगारी उद्यमियों को वित्तीय सहायता और प्रदान करके उनका समर्थन करती है। ये उद्यमियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में मदद करती है और उनके बिजनेस के विकास को संभव बनाती है। योजना के तहत सरकार बैंक द्वारा 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराती है। खास बात ये है कि मुद्रा लोन ( Mudra Loan ) लेने के लिए किसी गारेंटी की ज़रूरत नहीं होती है और लोन चुकाने की समय सीमा को भी बढ़ा दिया गया है।
Mudra Loan Yojana का उद्देश्य
मुद्रा योजना ( PM Mudra Loan Yojana ) का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता और लोन प्रदान करना है। इस योजना के जरिए छोटे व्यापारियों को सही ब्याज दरों से मुक्त करके उन्हें बैंकों के जरिए सस्ते और उपयुक्त लोन प्रदान किया जाता है।
इस योजना के द्वारा उद्यमियों को वित्तीय निर्माण, प्रशिक्षण और बिजनेस विकास के लिए जरूरी सहायता भी दी जाती है। बहुत सारे लोग देश में हैं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास आर्थिक समस्याएं होने के कारण वे बिजनेस ( Business ) शुरू नहीं कर पाते हैं। इसलिए भारत सरकार ने उन लोगों की सहायता के लिए एक बड़ी पहल की है।
उन लाभार्थियों को बैंक द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन देकर आर्थिक मदद दी जाती है और उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( Mudra Loan Yojana ) के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का और सशक्त बनाने का अवसर मिलता है। इस योजना के ज़रिये लाभार्थियों को सही पूंजी दी जाती है, जिससे वे अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किए जा सकें।
PMMLY के लिए पात्रता
1. योजना का लाभ देश के नागरिकों को ही दिया जाएगा।
2. योजना के तहत लोन पाने के लिए आवेदक के पास पहचान पत्र और बिजनेस डिटेल्स होनी चाहिए।
3. आवेदक को बिजनेसमैन या उद्यमिता क्षेत्र में काम करना चाहिए।
4. उद्यम का मूल्यांकन न्यूनतम 10 लाख रुपये से ज्यादा होना चाहिए।
5. आवेदक को वाणिज्यिक बैंक, राष्ट्रीय बैंक, राज्य सहकारी बैंक और मिक्रोफाइनेंस निगम जैसी किसी भी वित्तीय संस्था के साथ संबंध स्थापित करना चाहिए।
Mudra Yojana के लिए दस्तावेज
1. आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. पहचान पत्र ( Identity Card )
3. ड्राइविंग लाइसेंस ,पेनकार्ड ( Driving License, PAN Card )
4. वोटर आई डी कार्ड ( Voter ID Card )
5. पिछले सालों की बैलेंस शीट ( Previous Years Balance Sheet )
6. सेल्स टेक्स रिटर्न ( Sales Tax Return )
7. इनकम टेक्स रिटर्न ( Income Tax Return )
8. बिजनेस का पता ( Business Address )
9. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
10. बैंक खाता ( Bank Account )
PM Mudra Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Loan Yojana ) के तहत अपने बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन पाने के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. अपने नजदीकी संबंधित बैंक जोना होगा।
2. वहां से आपको योजना का आवेदन फॉर्म ( PMMLY Application Form ) लेना होगा।
3. इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
4. साथ ही फॉर्म के साथ सारे दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
5. अब फॉर्म को सम्बंधित बैंक में जमा करना होगा।
6. इसके बाद बैंक अधिकारी फॉर्म और सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशम करेंगे और एक महीने के अंदर आपके बैंक खाते में लोन की धनराशि जमा कर देंगे।
PM Jan Dhan Yojana : योजना के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपए, ऐसे उठा सकते हैं लाभ