PM Kusum Yojana किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाता है सोलर पंप, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई : जैसा की आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार लगातार देश के किसानों ( Farmers ) के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है, जिनकी मदद से किसानों की आर्थिक समस्याओं के साथ-साथ उनको खेती के लिए काफी मदद मिलती है। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( Pradhan Mantri Kusum Yojana ) भी है, जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हर राज्य के किसानों को खेत में सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) से चलने वाले सोलर पंप ( Solar Pump ) देना है। साथ ही इस योजना ( PMKY ) के तहत सरकार और राजस्थान सरकार 3 करोड़ पेटोल और डीजल सिंचाई पंपो को सोर ऊर्जा पंपो (( Irrigation Solar Power Pumps ) में बदलेगी।
Pradhan Mantri Kusum Yojana
देश के हर राज्य के जो भी किसान खेत में सिंचाई के लिए पंपो को डीजल या पेट्रोल की मदद से चलाते है अब उन पंपों को इस योजान ( Kusum Yojana ) के तहत सोर ऊर्जा से चलाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के पहले चरण में देश के 1.75 लाख पंप जो डीजल और पेट्रोल से चलाए जा रहे हैं। उन्हें सोलर पैनल की मदद से चलाया जा रहा है। साथ ही इस योजाना के तहत राज्य सरकार द्वारा 17.5 लाख डीज़ल पंपो और 3 करोड़ खेती में इस्तेमाल होने वाले पंपों को आगे आने वाले 10 सालों में सोलर पंप्स ( Solar Power Pumps ) में बदल देगी।
किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रहे सोलर पंप
अगर इसके कामों को देखा जाए तो ये राजस्थान के किसानों के लिए एक बड़ी और जरूरी योजना है। साथ ही सरकार द्वारा राज्य के किसानों के खेतों में सोलर पंप ( Solar Power Pumps ) लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन भी किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 20 लाख से ज्यादा किसानों को सोलर पंप लगाने में मदद की जा रही है। साथ ही योजना के जरिए आवेदक को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए 5,000 प्रति मेगावाट और जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Kusum Yojana 2023 का उद्देश्य
देश के राज्यों में सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। ऐसे में देश में आज भी कई राज्य ऐसे हैं जहां सूखा पड़ता है। वंहा खेती करने वाले किसानों को इस सूखे से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बात का ध्यान रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana 2023 ) की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करनावा है। साथ ही योजना ( PMKY ) के जरिए किसानों को खेती में सिंचाई के लिए सोलर पैनल ( Solar Panel ) की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे वो अपने खेतो कि अच्छे से सिंचाई कर सके।
साथ ही इस कुसुम योजना ( Kusum Yojana ) के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। दूसरा अगर किसान ज्यादा बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है, तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलेगी। इस योजना के जरिए अगले 25 सालों में सौर ऊर्जा प्लांट ( Solar Energy Plant ) लगाने से भूमि मालिक को 60,000 से लेकर 1,00,000 सालाना का वेतन भी मिलेगा। कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के जरिए न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि 30,800 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी किया जा सकेगा।
Kusum Yojana के लिए दस्तावेज
1. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. राशन कार्ड ( Ratin Card )
3. रजिस्ट्रेशन की कॉपी ( Registration Copy )
4. ऑथराइजेशन लेटर ( Authorization Letter )
5. जमीन की जमाबंदी की कॉपी ( Land Jamabandi Copy )
6. चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट ( Net worth certificate issued by Chartered Accountant )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
8. बैंक खाता विवरण ( Bank Details )
9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( Photos )
कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आर भी राजस्थान राज्य के किसान ( Farmers ) हैं और खेती में सिंचाई के लिए सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( Kusum Yojana ) का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले –
1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. जहां आपके सामने Application Form मिलेगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
4.जैसे- नाम, पता, Aadhar No., मोबाइल नंबर आदि।
5. सारी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा।
6. अपका सफल आवेदन होने के बाद कुछ समय बाद आपके खेतों में सोलर पंप ( Solar Pumps ) लगा दी जाऐंगे।
MP Ladli Bahana Yojana : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार देगी आर्थिक मदद, ऐसे करें आवेदन