PM Kisan Yojana आज ही किसान योजना के खाते को आधार से करें लिंक, ये है प्रोसेस : देश के किसानों ( Farmers ) के अच्छे भविष्य और अच्छी आय के लिए केंद्र सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। सरकार द्वारा कई बड़ी योजनाओं की भी शुरुआत की गई, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान योजना ( Pradhan Mantri Kisan Yojana ) है, भारतीय किसानों के लिए शुरू की गई एक सरकारी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। इस योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाती है।
PM Kisan Scheme Account Link With Aadhar
ये राशि किसानों के बैंक खातों ( Farmers Bank Account ) में साल के तीन महीने में 2-2 हजार रुपये की तौर पर ट्रांसफर की जाती है। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। ये किस्तें ( PM Kisan Yojana Installments ) किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT ) में भेजी जाती हैं। योजना के तहत 13 किस्तें आ चुकी हैं और अब किसानों को योजना की 14वीं किस्त ( PM Kisan Yohana 14th Installment ) का बेसब्री से इंतजार है, जिसके बारे में लगातार अपडेट आ रहे हैं।
अगली किस्त से पहले जरूर कर लें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बैंक खाता को आधार से लिंक ( Kisan Samman Nidhi Bank A/C Link With Aadhaar ) कराना लाभार्थियों के लिए बहुत बजरूरी है। देश के वो किसानों जिन्होंने सरकार की इस योजना ( PMKSNY ) के तहत 6,000 रुपये की आर्थिक मदद का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है और उन्हें इस धनराशि को पाने के लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा, क्योंकि बिना आधार से लिंक किए हुए बैंक खाते ( Bank A/C Link With Aadhaar ) में सरकार द्वारा 6,000 रुपये की धनराशि मिलने में समर्थ नहीं होगा।
बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के तहत पहली क़िस्त के लिए आधार को वैकल्पिक बनाया गया था, लेकिन अब बाकी किस्तों के लिए आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक ( PM Kisan Yojana Bank A/C Link With Aadhaar ) करना अब जरूरी है। आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे 6,000 रुपये की धनराशि को तीन किस्तों में दिया जा रहा है और ये किस्तें लाभार्थियों को तब तक नहीं मिलेंगी जब तक उनका खाता आधार से लिंक नहीं हो जाता है। इसलिए अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो पहले इसे कर लें।
PM Kisan खाता आधार से लिंक ऐसे करें
देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Yojana ) खाता आधार लिंक करवाना चाहते है उनको सबसे पहले –
1. अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव ( Net Banking Active ) है तो उसको Login करना होगा।
3. इसके बाद आपको Information & Service के ऑप्शन पर जाना होगा।
4. वहां आपको Update Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. फिर आपको Update Aadhar No. पर क्लिक करना होगा और अपना नंबर डालना होगा।
6. अब आपको अपना Account No. और Mobile No. डालना होगा, जिसके बाद आपका आधार नंबर बैंक से लिंक हो जाएगा।
PM Kisan e-KYC भी करा लें
1. PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट ( https://pmkisan.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको E-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आप अपना Aadhar No. और Captcha Code करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
4. आपके आधार से लिंक्ड Mobile No. को दर्ज करने के बाद आपको एक OTP आएगा।
5. Get OTP पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करने के बाद एंटर दबाएं।
6. इस तरह PM Kisan Yojana की E-KYC का प्रोसेस पूरा हो गया।
PM Suraksha Bima Yojana : 12 रुपये क प्रीमियम पर पाएं 2 लाख का दुर्घटना बिमा, ऐसे करें अप्लाई