PM Shram Yogi Mandhan Yojana किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार देगी पेंशन, योजना के लिए ऐसे करें आवेदन : केंद्र सरकार ने देश के किसानों ( Farmers ) और खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है, जिसमें उनकी खेती से जुड़ी समस्याओं और उनकी आर्थिक परेशानियों का निवार्ण होता है। ऐसे में किसानों के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनकी आर्थिक परेशानियों का हल निकालने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana ) की शुरूआत की है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता देने के लिए उनको पेंशन राशि दी जाती है, जो उनके बैंक खातों में जमा की जाती है।
PM Shram Yogi Mandhan Yojana
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana ) की शुरूआत साल 2019 में किसानों की बढ़ती उम्र और भविष्य में होने वाली आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए की गई थी। आज के समय में लाखों किसान ( Farmers Scheme ) इस योजना से जुड़कर लाभ उठा पा रहे हैं। अगर आप देश किसान है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना के पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। इस योजना ( PMSYMY ) के तहत किसानों को 3,000 तक मासिक पेंशन दी जाती है।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana )
केंद्र सरकार की इस योजना ( PMSYMY ) को किसान पेंशन योजना ( Kisan Pension Yojana ) भी कहा जाता है। इस किसान पेंशन योजना ( PMKPY ) का लाभ लेने वाले आवेदक की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। सरकार इस योजना के तहत अब तक 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को शामिल कर उनको लाभ दे चुकी है। साथ ही इस किसान मानधन योजना ( Kisan Mandhan Yojana ) का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा, जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की खेती के लिए भूमि होगी। साथ ही योजना के तहत अगर लाभ ले रहे लाभार्थी की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 1500 रूपये दिए जायेंगे।
किसान मानधन योजना का उद्देश्य
इस योजना ( PM Kisan Mandhan Yojana ) का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार द्वारा 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रूपये तक की मासिक पेंशन दी जाती है, जिससे किसानों की बढ़ती उम्र में आर्थिक सहायता देती है। साथ ही पीएम किसान मानधन का उद्देश्य देश के किसानों को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है। साथ ही इस योजना के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरे देश के किसानों का विकास करना और उन्हें मजबूत बनाना है।
किसान पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. योजना का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा।
2. योजना का लाभ लेने के लिए 2 हेक्टेयर या इससे कम की खेती की जमीन होनी चाहिए।
3. आवेदक की उम्र 18 से 40 साल बीच होनी चाहिए।
4. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
5. पहचान पत्र ( ID Card )
6. आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate )
7. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
8. खेत की खसरा खतौनी ( Khasra Khatauni of Field )
9. बैंक खाते की पासबुक ( Bank Account Passbook )
10. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
11. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवेदन ( Shram Yogi Mandhan Yojana )
अगर आप देश के किसान हैं और बुढ़ापे में सरकार से आर्थिक मदद चाहते हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार की इस योजना ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana ) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको-
1. अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र ( CSC ) में अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा।
2. इसके बाद अपने सभी दस्तावेज़ों को VLE को देना होगा और ग्राम स्तर उद्यमी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।
3. फिर VLE आधार कार्ड ( Aadhar Card ) को आपके आवेदन पत्र ( Apply Form ) से जोड़ना होगा और व्यक्तिगत जानकारी और बैंक विवरण भरना होगा।
4. फिर सब्सक्रइबर की उम्र के अनुसार देय मासिक अंशदान ( Monthly Contribution Due ) की ऑटो गणना की जाएगी।
5. नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा और आगे ग्राहक से हस्ताक्षरित किया जायेगा।
5. फिर VLE उसी को स्केन करके अपलोड करेगा।
6. फिर किसान पेंशन खाता संख्या ( Kisan Pension Account Number ) उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड मुद्रित ( Kisan Card Printed ) किया जायेगा।
PM Rojgar Yojana : युवा होंगे आत्मनिर्भर मिलेगा रोजगार, घर बैठें ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई