PM Kisan Mandhan Yojana : 60 की उम्र के बाद किसानों को मिलेगी 3000 पेंशन, ऐसे करें आवेदन

PM Kisan Mandhan Yojana 60 की उम्र के बाद किसानों को मिलेगी 3000 पेंशन, ऐसे करें आवेदन : केंद्र सरकार लगातर देश के किसानों ( Farmers ) के अच्छे भविष्य के लिए कई तरह के बड़े कदम उठा रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत भी की गई है। उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana ) भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) द्वारा शुरू की गई पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Mandhan Yojana ) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों ( Small and Marginal Farmers ) को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन प्रदान करना।

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Benefits

PM Kisan Mandhan Yojana
PM Kisan Mandhan Yojana

इस योजना ( PMKMY ) की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 को की गई थी। किसान मानधन योजना ( Kisan Mandhan Yojana ) के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने 3000 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना को किसान पेंशन योजना ( Kisan Pension Yojana ) के नाम से भी जाना जाता है। योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और केंद्र सरकार ने पिछले साल 2022 तक 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया है।

इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

पीएम किसान मानधन योजना ( Prime Minister Farmers Remuneration Scheme ) का लाभ वे लाभार्थियों को भी दिया जाएगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी। अगर लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा। उम्र 18 साल की लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये का प्रीमियम देना होगा और 40 साल की उम्र वालों को 200 रूपये का प्रीमियम देना होगा। तभी वे इस योजना के लाभ 60 की उम्र पूरी होने पर उठा सकते हैं।

Kisan Mandhan Yojana का उद्देश्य

केंद्र सरकार की PM Kisan Mandhan Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार द्वारा 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 ( PM Farmers Pension Scheme ) के तहत देश के किसानों को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना भी लक्ष्य है। इस योजना के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और देश के किसानों का विकास करना और उन्हें मज़बूत बनाना भी मुख्य लक्ष्य है।

PMKMY के लिए पात्रता

1. योजना का लाभ केवल भारतीय किसानों को मिलेगा।
2. योजना के तहत केवल छोटे और सीमांत किसान ही पात्र माने जाएंगे।
3. किसानों के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
4. आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

Kisan Pension Yojana के लिए दस्तावेज

1. आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. पहचान पत्र ( Identity Card )
3. आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate )
4. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
5. खेत की खसरा खतौनी ( Field Khasra Khatauni )
6. बैंक खाते की पासबुक ( Bank Account Passbook )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
8. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )

PM Kisan Mandhan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

देश के जो इच्छुक छोटे और सीमांत लाभार्थी किसान ( Beneficiary Farmers ) सरकार की इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Mandhan Yojana ) के तहत लाभ पाने के लिए आवदेन करना चाहते है तो उनको सभी को सबसे पहले –

1. अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र ( Common Service Centres ) में अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा।
2. इसके बाद अपने सभी दस्तावेज़ों को VLE को देना होगा।
3. फिर ग्राम स्तर उद्यमी ( Village Level Entrepreneur ) को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।
4. फिर VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण भरेगा।
5. फिर सब्सक्रइबर की उम्र के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी।
6. नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जाएगा और आगे ग्राहक से हस्ताक्षरित किया जायेगा।
7. फिर VLE उसी को स्केन करके अपलोड करेगा।
8. फिर किसान पेंशन खाता संख्या ( Farmers Pension Account No ) उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड मुद्रित ( Kisan Card Printed ) किया जाएगा।

PM Fasal Bima Yojana : योजना के तहत होगी फसल की रक्षा और किसान की सुरक्षा, ऐसे उठाएं लाभ