PM Gramin Ujala Yojana : ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को 10-10 रुपये में मिलेंगे एलईडी बल्ब, ऐसे करें आवेदन

PM Gramin Ujala Yojana ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को 10-10 रुपये में मिलेंगे एलईडी बल्ब, ऐसे करें आवेदन : प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना ( Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana ) एक बड़ी सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सुनिश्चित करना है। इस योजना ( PMGUY ) के तहत सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों को एलईडी बल्ब ( LED Bulbs ) उपलब्ध कराएगी, जिससे उन्हें सही ऊर्जा-द्रव्यता वाले बल्बों के मुकाबले कम खर्च पर बिजली मिलेगी। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के हर एक परिवार को तीन से चार बल्ब मिलेंगे। पीएम ग्रामीण उजाला योजना ( PM Gramin Ujala Yojana ) को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ( Energy Efficiency Services Limited ) द्वारा वाराणसी समेत पांच शहरों के ग्रामीण इलाकों में शुरू किया जाएगा और अप्रैल तक इसे पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana Benefits

PM Gramin Ujala Yojana
PM Gramin Ujala Yojana

इस योजना ( PM Gramin Ujala Yojana ) से सालाना 9324 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी और 7.65 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इससे सालाना लगभग 50,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। इस योजना ( PMGUY ) के लिए सरकार द्वारा कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाएगी, बल्कि इसका खर्च ईईएसएल करेगी और योजना की लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग ( Cost Recovery Carbon Trading ) के जरिए की जाएगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई की सुविधा ( Power Supply Facility ) में सुधार होगा और लोग उच्च ऊर्जा खपत वाले बल्बों से बचकर बिजली की महंगाई से राहत पा सकते हैं।

क्या है Gramin Ujala Yojana?

ये योजना ( Prime Minister Rural Light Scheme ) ग्रामीण इलाकों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है और ग्रामीण जनता के जीवन को सुविधाजनक बनाने में मदद कर सकती है। इस योजना के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी एनर्जी एफिशिएंसी को प्रोत्साहित करने के लिए और समाज में ऊर्जा संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजनाएं चलानी चाहिए। इस तरह सरकार और जनता मिलकर साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में अग्रसर रह सकते हैं।

PM Gramin Ujala का मपख्य उद्देश्य

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना ( Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana ) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में एनर्जी एफिशिएंसी को पहुंचाना है। इस योजना ( PMGUY ) के जरिए 10 में एक LED प्रदान किया जाएगा, जिससे कि बिजली की खपत में कमी होगी और पैसों की बचत होगी। ग्रामीण उजाला योजना ( Rural Light Scheme ) के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जागरूकता होंगे, जिससे कि पूरा देश का विकास होगा।

खराब LED Bulbs को बदलना

1. एलईडी बल्ब की लाइफ 4 से 5 साल तक होती है।
2. अगर 1 साल के समय में एलईडी बल्ब खराब हो जाता है तो इस स्थिति में EESL Bulbs की मुफ्त प्रतिस्थापना करता है।

Gramin Ujala Yojana के लिए दस्तावेज

1.आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. बिजली के बिल की फोटोकॉपी ( Electricity Bill Copy )
3. फोटो आईडी प्रूफ ( ID Proof Copy )
4. निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( Photo )
6. राशन कार्ड ( Ration Card )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
8. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate Copy )

Gramin Ujala Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले इच्छुक नागरिक सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना ( Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana ) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले –

1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( https://eeslindia.org/en/ourujala/ ) पर जाना होगा।
2. होम पेज पर आपको Menu पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको Dashboard पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको Gramin Ujala पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने अगले पेज पर Register Your Complaint पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपके सामने Consumer Complaint Registration पेज खुलेगा।
7. यहां आपको कॉलर नंबर, लैंग्वेज, स्टेट, स्कीम, डिस्ट्रिक्ट आदि दर्ज करना होगा।
8. अब आपको Save पर क्लिक करना होगा। ऐसे आप कंप्लेंट दर्ज कर सकेंगे।

GOBAR-Dhan Yojana : किसानों से खरीदा जाएगा गोबर बनेगी बायोगैस, ऐसे कर सकते हैं आवेदन