Post Office Gram Suraksha Yojana : रोजाना 50 रुपये बचाकर 35 लाख पाएं, पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) कई नई-नई योजनाओं को लेकर आता रहता हैं और इसकी ज्यादातर योजनाएं लोगों को काफी पसंद आती हैं क्योंकि इससे लोगो को अच्छा मुनाफा होता है. आज हम आपको ऐसे ही पोस्ट ऑफिस ( India Post ) की एक खास योजना के बारे में बता रहे हैं. ये स्कीम खासकर ग्रामीणों के लिए आई है. इसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) है. ये योजना काफी काफी फेमस है. इसमें ग्रामीण लोगों को आर्थिक और सामाजिक तरह से मदद मिलती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रोजाना सिर्फ 50 रुपये का निवेश करना होता है और इस पर आपको शानदार रिटर्न मिलता है.
Post Office Gram Suraksha Yojana
भारतीय पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स उपलब्ध हैं. इसकी कई स्कीमें तो काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में निवेश पर बढ़िया रिटर्न तो मिलता ही है. साथ आपकी निवेश की राशि भी सुरक्षित रहती है. इस वजह से लाखों लोग पोस्ट ऑफिस ( India Post ) की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत कई स्कीमें लॉन्च की गई हैं. इनमें से एक है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) इस स्कीम के लिए आप रोजाना 50 रुपये की बचत करके 35 लाख रुपये तक राशि हासिल कर सकते हैं.
कैसे मिलता है ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ
इसमें हर दिन 50 रुपये यानी महीने के 1500 रुपये निवेश करने होते हैं. जिसके बाद इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) में 31 लाख से 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है. यदि निवेश करने वाले की मृत्यु 80 साल की उम्र में हो जाती है पोस्ट ऑफिस ( Post Office )तो बोनस के साथ पूरी रकम उसके नॉमिनी को मिल जाती है.
कौन कर सकता है निवेश?
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है. कम से कम 1,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश इसमें किया जा सकता है. प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्प दिए जाते हैं. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) किश्त का भुगतान निवेशक मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं.
चार साल बाद मिल जाता है लोन
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप बकाया प्रीमियम राशि का पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) पेमेंट करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं.
Post Office Gram Suraksha Yojana कब मिलेगा पैसा
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( India Post Gram Suraksha Yojana ) में निवेश करने वाले लाभार्थी को 80 साल की आयु पूरी करने पर पॉलिसी की पूरी रकम यानी 35 लाख रुपये सौंप दिए जाते हैं, लेकिन कई लोग पहले भी आवश्यकता पड़ने पर राशि की मांग करते हैं. ऐसे में नियमों के मुताबिक, 55 साल के निवेश पर 31 लाख 60,000 रुपये, 58 साल के निवेश पर 33 लाख 40,000 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी पर 34 लाख 60,000 रुपये का लाभ मिलता है. अधिक जानकारी के लिए इंडियन पोस्ट ( India Post ) की ऑफिशियल साइट www.indiapost.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी डाकघर में भी संपर्क कर लाभ ले सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना में लाइफ इन्शुरन्स की सुविधा
पोस्ट ऑफिस ( India Post ) में चल रही विभिन्न योजनाएं हैं जिनमे से एक पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना भी है। इस योजना में प्रतिमाह 1500 रूपए के निवेश मात्र से ही आप को 31 लाख से लेकर 35 लाख रुपयों तक का फायदा हो सकता है। साथ ही आप इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) के तहत लाइफ इन्शुरन्स की सुविधा भी प्राप्त करते हैं। यही नहीं , यदि आपने पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) पालिसी ली है तो आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
DA Arrear Update : केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनर्स के खाते में आएंगे 2 लाख से ज्यादा रुपये