PM-WANI Yojana नागरिकों को लिए उपलब्ध होगी वाईफाई की सुविधा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : भारत सरकार के डिजिटल इंडिया रिवॉल्यूशन ( Digital India Revolution ) के बाद अब सरकार द्वारा वाईफाई रिवॉल्यूशन ( WiFi Revolution ) भी किया जा रहा है। आज के दौर में इंटरनेट एक बहुत ही बड़ी जरूरत बन गया है। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई ( Wireless Fidelity Service ) की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, जिसके लिए सरकार द्वारा पीएम वाणी योजना ( Pradhan Mantri WANI Yojana ) को शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव ( Prime Minister WiFi Access Network Initiative ) के जरिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
Pradhan Mantri WANI Yojana Benefits
ये सुविधा ( Free WiFi Service Scheme ) मुफ्त होगी। पीएम वाणी योजना ( PM-WANI Yojana ) के जरिए देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई क्रांति होगी। इस योजना के जरिए बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना के जरिए रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। PM-WANI Yojana के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे, जिसके लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क या फिर पंजीकरण ( Scheme Licence and Registration ) नहीं होगा। फ्री वाई-फाई वाणी योजना ( Free WiFi WANI Yojana ) एक ऐतिहासिक योजना साबित होगी।
Free WiFi WANI Yojana का उद्देश्य
पीएम वाणी योजना ( PM-WANI Yojana ) को साल 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है। इस योजना के जरिए छोटे दुकानदारों को भी वाई-फाई सेवा प्राप्त होगी, जिससे कि उनकी आय में वृद्धि होगी। योजना के जरिए निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री वाणी योजना ( Prime Minister WiFi Scheme ) का मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करना है।
योजना के जरिए अब पूरे देश के हर नागरिक को इंटरनेट से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे बिजनेस करने में भी आसानी होगी, जो उनकी आय में वृद्धि करेगा और जीवनशैली में सुधार लाएगा। पीएम वाणी योजना ( PM-WANI Yojana ) भारत सरकार द्वारा इंटरनेट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। ये योजना भारत के हर नागरिक को इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाने का मौका प्रदान करेगी। इसका एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया ( Digital India ) को प्रोत्साहित करना भी है।
WANI Yojana के लाभ और विशेषताएं
1. प्रधानमंत्री वाणी योजना ( PM-WANI Yojana ) के जरिए देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई ( Wifi Service ) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
2. इस योजना को प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव ( Prime Minister WiFi Access Network Initiative ) के नाम से भी जाना जाता है।
3. प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत वाई-फाई ( Free WiFi Service ) की सुविधा मुफ्त होगी।
4. योजना के जरिए बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कि आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली में सुधार आएगा।
5. पीएम-वाणी योजना ( WANI Yojana ) के जरिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
6. योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे।
7. सार्वजनिक डाटा केंद्र ( Public Data Center ) खोलने के लिए भी कोई भी आवेदन शुल्क या फिर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
8. प्रधानमंत्री वाणी योजना ( PM-WANI Yojana ) के जरिए निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।
9. सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
PM-WANI Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी सरकार की प्रधानमंत्री वाणी योजना ( Pradhan Mantri WANI Yojana ) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा समय इंतजार करना होगा। अभी तक सरकार ने केवल इस योजना की घोषणा की है। जल्द ही पीएम वाणी योजना ( PMWY Apply Process ) के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय की जाने पर हम आपको सूचित करेंगे।