PM Ujjwala Yojana इस योजना में दी जाएगी महिलाओ को 1600 की आर्थिक मदद, ऐसे करें आवेदन: केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरूआत की, जिसका लाभ सभी को समय से मिल रहा है। साथ ही सरकार ने देश की महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाओं की शुरूआत की है, जिसमें से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) भी एक है। इस योजना के तहत गरीबी और कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है, जिसके तहत महिलाओं को फ्री गैस ( LPG Gas Cylinder ) के साथ-साथ पैसे की भी मदद की जाती है।
PM Ujjwala Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के जरिए देश की BPL, APL और राशन कार्ड धारक महिलाओं (Ration Card Holder Women) को रसोई गैस उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही इस योजना का संचालन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया गया है। वहीं योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए तभी वे इस योजना (PMUY) का लाभ उठा सकती हैं। साथ ही जो परिवार इस योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभार्थी हैं उन्हें 1600 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाती है। साथ ही ये राशि महिलाओं के बैंक खातों में भेजा जाता है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत लाभार्थी के घरवालों को EMI की सेवा भी दी जाएगी।
पीएम उज्ज्वला योजना के लाभ ( PM Ujjwala Yojana Benefits )
अगर आप देश की नागरिक हैं। गरीब-कमजोर वर्ग के परिवार से आती हैं। साथ ही सरकार की पीएम उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का लाभ लेना चाहती हैं तो जान लें कि इस योजना का लाभ केवल देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा। साथ ही देश की महिलाओं को इस योजना (PMUY) के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। पीएम का लाभ केवल 18 साल से ज्यादा की उम्र की महिलाओं को उपलबध कराया जायेगा, जिससे महिलाओं को खाना बनाने में आसानी होगी। उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य 8 करोड़ घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाना है। सात ही आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना जरूरी है।
उज्ज्वला योजना के लिए दस्तावेज
1. नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी BPL प्रमाण पत्र। (BPL Certificate)
2. पहचान प्रमाण पत्र/आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र। (Aadhaar Card or Voter ID Card)
3. बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
4. परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
6. निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
7. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
8. जन धन बैंक खाता विवरण/ बैंक पासबुक (Jan Dhan Bank Account Details)
9. निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन जो कि आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो।
उज्ज्वला योजना में ऑफलाइन आवेदन
अगर आक देश के नागरिक हैं और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको पहले योजना का फार्म डाउनलोड करना होगा, जो आप योजना (PM Ujjwala Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.pmuy.gov.in/ ) से भी डाउनलोड कर सकती हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि सभी सही से भरना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ों को अटैच करके और अपने पास के किसी भी गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दें। गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेज़ की जांच करने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर आपका LPG गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।
उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन
अगर आक देश के नागरिक हैं और इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे आपको पहले योजना (PM Ujjwala Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply For PMUY Conection के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा। इस डायलॉग बॉक्स में से आपको निम्नलिखित ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि भरना होगा। अब आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Vaya Vandana Yojana: सरकार देगी 72 हजार रुपये, ऐसे कर सकते हैं आवेदन