PM Mudra Yojana: 10 लाख तक मिलता है कोलैटरल फ्री लोन, यहां जाने योजना के बड़े फायदे

PM Mudra Yojana 10 लाख तक मिलता है कोलैटरल फ्री लोन, यहां जाने योजना के बड़े फायदे: देश की सरकार शुरूआत से ही देश के नागरिकों के अच्छे भविष्य कई तरह के फैसले कर रही हैं, जिसके लिए कई योजनाओं (Government Schemes) की भी शुरूआत की, जिसका नागरिकों का बेहद फायदा मिल रहा है। देश में कहीं सारे लोग हैं, जिनके पास नौकरी नहीं हैं, लेकिन अगर वो लोग अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो इसलिए भी सरकार ने लोगों की मदद के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की। इन्हीं में से एक पीएम मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) है, जिसके जरिए सरकार लोगों को अपने व्यपार शुरू करने के लिए बैंक से लोन (Business Loan) मुहैया करती हैं।

PM Mudra Yojana

योजना में मिलता है 10 लाख तक कोलैटरल फ्री लोन
योजना में मिलता है 10 लाख तक कोलैटरल फ्री लोन

इस योजना के तहत सरकार ऐसे लोगों की मदद करना चाहती हैं जो खुद का व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं या अपने कारोबार को और मजबूत करना चाहते हैं। ऐसे में सरकार भी चाहती है कि लोग आत्मनिर्भर बनें और खुद के पैरों पर खड़े होकर अपना भविष्य सवारें। देश के युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने और छोटे कारोबारियों को मजबूत करने के लिए सरकार ने इस योजना (PM Mudra Yojana) की शुरूआत साल 2015 में की थी। इस योजना (PMMY) में नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस के लिए बैंक से लोन दिया जाता है।

10 लाख तक का दिया जाता है लोन

सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना (Mudra Yojana) में अपना व्यापार शुरू करने वाले लोगों को बैंक से 10 लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) दिया जाता है, जिसको वो किसी भी बैंक से ले सकते हैं। इस योजना की शुरूआत से ऐसे लोगों को जो बड़ा फायदा मिला है वो ये है कि उनको अब अपने व्यापार लोन (Business Loan) के के लिए अपनी कोई प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखनी होगी या सिक्‍योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होगी। खास बात ये है कि इस योजना के कई बड़े फायदे हैं।

मुद्रा योजना के फायदे

अगर आप देश के नागरिक हैं और सरकार की इस योजना (PM Mudra Yojana) के तहत लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन इसके फायदों के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के जरिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
2. इस लोन की खास बात ये है कि ये कोलैटरल फ्री होता है। साथ ही इस पर किसी भी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती है।
3. इस योजना (Mudra Loan Scheme) के तहत मिलने वाले लोन के भुगतान का कुल समय 12 महीने से लेकर 5 साल तक का होता है।
4. अगर आप इसे 5 सालों में नहीं चुका पाते हैं, तो इसके समय को 5 साल आगे तक बढ़वा सकते हैं।
5. इस लोन की अच्‍छी बात ये भी है कि आपको मंजूर हुई लोन की पूरी रकम पर ब्याज नहीं लगता।
6. केवल उस अमाउंट पर ब्याज लगता है, जो आपने मुद्रा कार्ड (Mudra Card) के जरिए निकालकर खर्च कर दी है।
7. इसके अलावा अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं तो भी आप मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं।
8. इसमें आपको तीन कैटेगरी में लोन मिलता है, जिसके हिसाब से ब्‍याज दर अलग-अलग होती है।

योजना के तहत लोन की तीन कैटेगरी

1. शिशु लोन (Shishu Loan)- इसमें 50 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
2. किशोर लोन (Kishore Loan)- इसमें 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
3. तरुण लोन (Tarun Loan)- इसमें 10 लाख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दी जाती है।

ऐसे करें अप्‍लाई

1. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले योजना (PM Mudra Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट ( https://mudra.org.in/ ) पर जाना होगा।
2. होम पेज पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखा आएगा। इनमें से आपको एक कैटेगरी को चुना होगा।
3. इसके बाद नए पेज पर आवेदन फॉर्म आएगा, जिसको डाउनलोड करना होगा।
4. इसके बाद आवेदन फॉर्म पर अपनी सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
5. साथ ही उनके साथ अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्‍थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो को लगा दें।
6. इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें।
7. बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के भीतर लोन दे दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana Details: थोड़े निवेश के बाद 60 की उम्र में ऐसे उठा सकते हैं पेंशन योजना का लाभ, जानिए पूरी डिटेल