PM Kisan Yojana Big Update : पीएम किसान की 13वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट,जानिए खाते में कब आएंगे 2000 रुपये : पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त कब आएगी, इसका इंतजार करोड़ों किसान ( Farmer ) कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद किसानों के लिए चलाई जा रही इस पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के तहत अब तक 12 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम किसान की 13वीं किस्त ( PM Kisan 13th Installment) का पैसा मिलने के लिए पात्र टकटकी लगाए बैठे हैं. पहले किस्त के जनवर में आने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसके बाद आधी फरवरी भी निकल चुकी है, लेकिन किस्त का इंतजार अभी भी बना हुआ है.
PM Kisan Yojana Big Update
पीएम किसान योजना के जरिए जरूरतमंद किसानों ( Farmer ) को केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है. पीएम किसान योजना ( Pradhan Mantri Kisan Yojana ) पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है. साल 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. मोदी सरकार ने किसानों के खाते में 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में ट्रांसफर की थी. जिसके बाद से किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कब आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment Update)
पीएम किसान की 13वीं किस्त ( PM Kisan 13th Installment ) किसानों के खाते में होली से पहले ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस्त जारी करने को लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही हैं, राज्यों से डेटा एकत्र करने के बाद किस्त को जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है.
ई-केवाईसी कराना अनिवार्य ( PM Kisan E-Kyc)
पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों ( Farmer ) को नहीं मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को नहीं पूरा किया है. दरअसल सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी कराने का उद्देश्य उन लोगों पर शिकंजा कसना है,जो पात्र न होते हुए भी पीएम किसान योजना ( Pradhan Mantri Kisan Yojana ) का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
पीएम किसान का ऐसे चेक करें स्टेटस ( PM Kisan Yojana Big Update )
1- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर जाकर ‘Beneficiary Status’ विकल्प चुनें.
3- अब अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
4- इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5- प्रोसेस पूरी करते ही आपके सामने किस्त का स्टेटस पता चल जाएगा.
इनको नहीं मिलेगा लाभ
जिन किसानों ( Farmer ) ने अभी तक अपना ईकेवाईसी पूरा नहीं किया है, उन्हें 13वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी। पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, ईकेवाईसी पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। आपको बताते चलें कि ईकेवाईसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत हर साल 6 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है. ये 6 हजार रुपये तक की रकम तीन किस्त में हर चार महीने के अंतराल पर दी जाती है. अभी तक इस योजना में 12 किस्त किसानों ( Farmer ) को दी जा चुकी है.
3 लाख किसानों को मिल रहा लाभ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंदायु जिले के करीब 3 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) का लाभ मिल रहा है. इन किसानों को 12वीं किस्त भी मिल चुकी है. जिले के 70,000 किसान 13वीं किस्त से वंचित है. एक समस्या यह भी है कि ई-केवाईसी अनिवार्य करने के बावजूद किसानों ने काफी देरी कर दी है. किसानों ( Farmer ) की सही पहचान नहीं हो पा रही, इसलिए सरकार की ओर से किस्तें धीमी गति से जारी हो रही हैं.