Pm Kisan Yojana इस महीने आएगी योजना की 13वीं किस्त, ऐसे ऑनलाइन लिस्ट में देखें अपना नाम : केंद्र सरकार की कई बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) है। इसके तहत देश के तमाम लाभार्थी किसानों ( Farmers ) को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार सालाना 6,000 रुपये की मदद देती है, जो 2,000 की तीन किस्तों में आती है। इन किस्तों को किसानों के बैंक खातों ( Farmers Bank Account ) में सीधी ट्रांस्फर की जाती है। वहीं इस योजना ( PM Kisan Yojana ) के तहत अब तक किसानों को 12 किस्तें दी जा चुकी हैं।
Pm Kisan Yojana
वहीं अब इस योजना के तहत 13वीं किस्त आना बाकी है, जो इस साल अगले महीने आ सकती है, जिसको लेकर किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस साल की शुरूआत में सरकार ने ये ऐलान किया था कि नए साल की खुशी में योजना की किस्त जल्द ही दी जाएगी। साथ ही इस योजना को किसान कल्याण विभाग ( Farmers Welfare Department ) द्वारा संचालित किया जा रहा है। अगर आप भी किसान योजना ( Kisan Yojana ) के लाभार्थी हैं और 13वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन घर बैठे योजना की जारी लिस्ट ( Pm Kisan Yojana List ) में देख सकते हैं।
किसानों के बैंक खातों में जाती है किस्त
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ) की शुरूआत साल 2018 में की गई थी। इस योजना के तहत देश के किसानों ( Farmers Scheme ) की आर्थिक मदद देने के लिए सालाना 6,000 की राशि दी जाती है, जो साल के बीच-बीच के महीनों में तीन किस्तों में दी जाती है, जो 2,000 की होती है। ये किस्तें किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT- Direct Benefit Transfer ) के तहत भेजी जाती है। वहीं अब इस योजना ( PMKSNY ) के तहत 13वीं किस्त आनी है, जो अगले महीने फरवरी में आ सकती है। इस योजना का लाभ केवल केवाईसी ( KYC ) पंजीकृत किसान ही उठा सकते हैं।। अगर आपका केवाईसी पंजीकृत नहीं है तो आज ही पास के सीएससी सेवा सेंटर जाकर करवा लें।
योजना का बेनेफिशरी स्टेटस ऐसे कर चेक
अगर आप देश के किसान हैं और केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना ( Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ) के लाभार्थी हैं साथ ही इस योजना के तहत बेनेफिशरी स्टेटस ( PMKY Beneficiary Status ) की जांच करना चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको-
1. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर होम पेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा।
3. इसके बाद आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. आप चाहें तो आधार नंबर ( Aadhar No. ), अकाउंट नंबर ( Account No. ), मोबाइल नंबर ( Mobile No. ) से भी अपना स्टेटस देख सकते हैं।
5. इनमे से किसी एक पर क्लिक करके Get Data पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आप बेनेफिशरी स्टेटस देख सकते है।
किसान योजना की लिस्ट ऐसे देखें
अगर आप देश के किसान हैं और केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना ( Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ) के लाभार्थी हैं साथ ही योजना की लिस्ट ( PMKY Beneficiary List ) में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसलिए लिए सबसे पहले आपको-
1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के पेज पर आपको Beneficiary List का आप्शन दिखाई देगा।
3. वहां क्लिक करने के बाद आपको जिस गांव की लिस्ट देखनी हैं उसको सेलेक्ट करना होगा।
4. इसमें आपको State > District > Sub > District > Block > Village सब डालना होगा।
5. इसके बाद आप जैसे ही आप इसको चुन लेंगे तो आपको इसके बाद सर्च करना होगा।
6. इसके बाद आपको इस पेज पर उस गांव में जितने भी नाम हैं उनकी पूरी लिस्ट दिख जाएगी।
7. इसके बाद उसमे आप अपना नाम देख सकते हैं।