PM Kaushal Vikas Yojana योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: केंद्र सरकार ने शुरूआत से ही देश के नागरिकों के फायदे और अच्छे भविष्य के लिए कई तरह की योजनाओं (Government Yojana) की शुरूआत की है, जिनका लाभ लाखों की संख्या में नागरिक उठा रहे हैं। सरकार ने देश के युवाओं के लिए भी कई तरह की योजनाओं (Schemes For Youth) की शुरूआत की है। ऐसी ही एक योजना है पीएम कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana)। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को जो 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के बाद अपना स्कूल छोड़ चुके हैं को रोजगार मुहैया करवाती है।
PM Kaushal Vikas Yojana
इस योजना का अब तक कई युवा लाभ उठा चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार आर्थिक मदद भी देती है। अगर आप भी ऐसे युवाओं में शामिल हैं और 10वीं, 12वीं के बाद आपको किसी वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा को आप सरकार की इस योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के लाभ और इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं ये बताने वाले हैं, जिनके जरिए आपक योजना के लिए आवदेन कर सकते हैं।
कौशल विकास योजना का उद्देश्य
देश में ऐसे बेहद से परिवार हैं, जिनके बच्चे आर्थिक परेशानी से जुझते हुए अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते ऐसे युवा सरकार की इस योजना (Kaushal Vikas Scheme) के तहत लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक परेशानियों से निजात पा सकते हैं। देश के युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार द्वारा बेरोजगार को रोजगार देने वाली इस योजनाओं की शुरूआत की गई है। पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत योजना के लाभार्थी युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर उनको रोजगार दियाएगा। साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग पूरे होने के बाद देश के बेरोजगार युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
पीएम कौशल विकास योजना के लाभ
अगर आप इस सरकार की इस योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) के लिए आवेदन करते हैं तो इसके तहत देश के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार ही उनको रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के तहत केवल 10वीं और 12वीं पास किए हुए युवा ही लाभ उठा सकते हैं। इस देश के युवाओं को इस योजना के तहत निशुल्क ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया जाता है। योजना में बेरोजगार युवाओं को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट और जेम्स और ज्वेलरी आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना लाभार्थी बेरोजगार युवाओं का पैसा खर्च नहीं होने देगा। साथ ही सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए इस योजना के तहत उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था भी देती है।
कौशल विकास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
2. वोटर आईडी (Voter ID Card)
3. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
4. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
5. बैंक पासबुक (Bank Passbook)
6. पासपोर्ट फोटो (Photo)
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आप भी देश के नागरिक हैं और 10वी-12वीं पास कर चुके हैं। साथ ही रोजगार की तलाश में है तो आप इस योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सबसे पहले-
1. पीएम कौशल विकास योजना (Kaushal Vikas Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Find a Training Center tab पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
4. वहां आपको सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल, सर्च बाय लोकेशन में से किसी एक का चयन करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
5. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
6. जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।