One Rank One Pension एक ही रैंक के दो सैनिकों की मिलेगी एक जैसी पेंशन राशि, ऐसे करें अप्लाई : वन रैंक वन पेंशन स्कीम ( One Rank One Pension Scheme ) एक सरकारी योजना है जो भारतीय रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन का लाभ प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2014 में लागू किया गया था। पहले अलग-अलग समय पर रिटायर हुए एक ही रैंक के सैनिकों की पेंशन राशि में बड़ा अंतर हुआ करता था, जिसको सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन ( OROP ) नीति के तहत खत्म कर दिया है चाहे सैनिक कभी भी रिटायर हुए हो उनको पेंशन की राशि एक जैसी ही दी जाएगी।
One Rank One Pension Scheme Benefits
वहीं सरकार की वन रैंक वन पेंशन स्कीम ( One Rank One Pension Scheme ) के नए संशोधन के अनुसार सिपाही को मिलने वाली 17,699 रुपये की पेंशन अब 19,726 रुपये मिली। सरकार के फैसले से सेना से जुड़े 25 लाख से ज्यादा लोगों को परिवारों को फायदा पहुंचा है। केंद्र सरकार ने वन पेंशन वन रैंक ( OROP ) में संशोधन करते हुए पेंशन राशि की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है, जो साल 2019 से लागू हो तुकी है। सरकार के इस फैसले से सेना से जुड़े 25 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा पहुंचने वाला है। इसके अलावा विकलांग जवानों और सरहद पर शहीद हुए जवानों की विधवाओं को फायदा मिलेगा।
OROP का उद्देश्य
पहले आर्मी में ऐसा होता था कि जब बड़ी पदों पर सेवानिवृत्ति होती थी, तब उन अधिकारियों को दूसरों की तुलना में अधिक रिटायरमेंट राशि दी जाती थी। इसके बावजूद, इसे कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है। इसलिए इस विवाद को मध्यस्थ रखते हुए वन रैंक वन पेंशन योजना ( One Rank One Pension Scheme ) की शुरुआत की गई।
यह योजना इसे सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि सेना से सेवानिवृत्त होने वाले सभी सैनिकों को एक समान पेंशन मिले और किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, जिससे वे अपने जीवन को समृद्ध बना सकें। वन रैंक वन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना के तहत देश के रिटायर्जड सैनिकों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान का अवसर मिलता है। यह उनकी जीवनस्तर में सुधार लाने, स्वास्थ्य सेवाओं और बीमा की सुविधाओं को सुलभ कराने का एक बड़ा कदम है।
One Rank One Pension के लाभ
1. सभी सैनिकों को एक जैसी रिटायरमेंट पेंशन प्राप्त होगी।
2. जो भी सैनिक बहुत पहले रिटायर हुए हैं और जो अब रिटायर हुए हैं सबको एक जैसा ही लाभ प्राप्त होगा।
3. जो सैनिक रिटायर हो चुके हैं, उन्हें एरियर भी प्राप्त होगा।
4. इस योजना के तहत लगभग 14 लाख सैनिकों और अफसरों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
5. खासतौर पर उन रिटायर हुए सैनिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा, जो 2006 से पहले रिटायर हुए हैं।
6. इस योजना के तहत बकाया राशि एक ही बार में मिल जाया करेगी।
7. इस योजना के तहत कुल खर्च का 86% लाभ खाते में डाला जाएगा।
8. इस योजना के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान और पेंशन में संशोधन पेंशन का वितरण अधिकारियों द्वारा चार किस्तों में प्रदान की जाएगी, लेकिन पारिवारिक पेंशनरों और वीरता पुरस्कार पाने वाले पेंशनरों को बकाया राशि एक ही किस्त में दे दी जाएगी।
OROP योजना के कुछ नियम
1. जो सैनिक अपनी मर्जी से रिटायर हुए हैं उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।
2. सैनिकों की विधवाओं को 4 छिमाही किस्तें प्रदान की जाएंगी।
3. बकाया राशि का भुगतान एक ही बार में कर दिया जाएगा और एक ही बार में बकाया राशि का भुगतान उन्हीं सैनिकों को मिलेगा जिन को वीरता पुरस्कार मिले हैं।
4. पारिवारिक पेंशनरों को भी बकाया राशि का भुगतान एक बार में ही कर दिया जाएगा।
PM Modi Health ID Card Yojana : क्या है हेल्थ आईडी कार्ड योजना? ऐसे उठा सकते हैं लाभ