Nikshay Poshan Yojana टीबी से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए सरकार देती हैं आर्थिक मदद, ऐसे करें आवेदन : केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक देश के नागरिकों के लिए ऐसी कई योजनाएं लेकर आती हैं, जिनके जरिए उनकी आर्थिक समस्याओं का हल निकलता है और साथ ही उनकी परेशानियों का निवारण होता है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज के समय में भले ही ट्यूबरक्लोसिस ( Tuberculosis ) मतलब टीबी ( TB ) की बीमारी सुनने को नहीं मिलती, लेकिन यनिन मानिए आज भी लाखों की संख्या में लोग इस बीमारी से जुझ रहे हैं और इसका अच्छा इलाज न मिल पाने के कारण मर रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरूआत की हैं, जिसके जरिए टीबी से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
Pradhan Mantri Nikshay Poshan Yojana
इस योजना का नाम प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना ( Pradhan Mantri Nikshay Poshan Yojana ) है। इस योजना के तहत इन मरीजों को इलाज के लिए हर महीने 500 रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो गरीब और पैसे न होने के कराण अपना इलाज नहीं करवा पाते। ऐसे लोगों को सरकार इस योदना ( PMNPY ) के तहत आर्थिक मदद दे रही है। अगर आप भी सरकार की इस योजना ( PM Nikshay Poshan Yojana ) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में सरकार की इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएगी।
13 लाख से लोग टीबी के मरीज हैं
जानकारी के लिए बता दें कि देश के लगभग 13 लाख टीबी के मरीज हैं, जिनको इस योजना ( Nikshay Poshan Yojana ) के तहत शामिल किया गया है। अगर टीबी के रोगियों को डॉक्टर की दवाइयों के साथ पौष्टिक आहार नहीं मिलेगा तो उनकी मृत्यु हो सकती है। मरीज के लिए जितनी जरूरी दवाई होती है उतना ही जरूरी पोष्टिक भोजन भी होता है। इस योजना के जरिए सकरार की बहुत ही अच्छी पहल है, जिससे टीबी से मरने वाले लोगो की संख्या कमी होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए निक्षय पोषण योजना ( NPY ) के लिए आप स्वास्थ्य केंद्रों ( Health Centers ) पर पंजीकरण और नामांकन कर सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं।
निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य
जैसा की आप जानते ही हैं कि टीबी ( TB ) एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जो बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है और हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है। इस बीमारी को फेफड़ों की बीमारी भी माना जाता है। लोगो में सबसे ज्यादा फेफड़ों में टीबी की बीमारी होती है, लेकिन ये फेफड़ों से खून के प्रवाह के साथ शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल सकता है। इस बीमारी से हर दिन हजारों लोगों की मौत होती हैं।
देश में आज भी काफी लोग ऐसे है जो गरीब हैं और टीबी के मरीज हैं, जिनको दवाइयों के साथ अच्छा खाना नहीं मिलता। ऐसे में केंद्र सरकार ने उन्हें उम्मीद देते हुए प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना ( PM Nikshay Poshan Yojana ) की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का अच्छा होना है। साथ ही उनको अच्छी दवाइयों के साथ-सीथ अच्छा भोजन भी मिल सके। इस योजना ( Nikshay Poshan Yojana ) के तहत सरकार टीबी के मरीजों को आर्थिक मदद के तौर पर हर महीने 500 रुपये देती है।
निक्षय पोषण योजना की पात्रता
1. योजना का लाभ केवल देश के नागरिकों को ही मिलेगा।
2. योजना का लाभ केवल टीबी से ग्रसित लोग ही ले सकते हैं।
3. जो मरीज़ योजना के पोर्टल पर पंजीकृत होंगे उन्हें ही लाभ दिया जाएगा।
4. जो लोग पहले से ही टीबी का इलाज करा रहे हैं वो ही इसके पात्र होंगे।
Nikshay Poshan Yojana के लिए दस्तावेज
1. डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ जरूरी मेडिकल प्रमाण पत्र ( TB Medical Certificate )
2. रोगियों को अपने आवेदन पत्र भी जमा करना होगा ( Patients Application Form )
3. बैंक अकाउंट पासबुक ( Bank Passbook )
निक्षय पोषण योजना के लिए आवदेन
अगर आप भी देश के नागरिक हैं और अपनी टीबी की बीमारी के इलाज के लिए सरकार की प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना ( Pradhan Mantri Nikshay Poshan Yojana ) का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://nikshay.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login Form दिखाई देगा।
3. अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आपको सीधे लॉगिन करना होगा। अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको लॉगिन फॉर्म के नीचे New Health Facility Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4.अगले पेज पर आपको Registration Form खुलेगा, जहां आपको अपनी सभी पूछी गई जानकारी भरनी होगी। जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल सर्विस प्रोवाइडेड आदि।
5. सारी जानकारी भरने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपको एक Unique ID Code दिखेगा। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login करना होगा।
7. जहां एक बार फिर होम पेज आपको लॉगिन फॉर्म में अपना Username और Paasword डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
Mera Ration Mera Adhikar Yojana : कम पैसे में मिलती है पेट भी खाद्य सामग्री, ऐसे करें अप्लाई