National Education Policy : स्कूलों और कॉलेजों में तय होगी शिक्षा की नई रणनीति, यहां जानें

National Education Policy स्कूलों और कॉलेजों में तय होगी शिक्षा की नई रणनीति, यहां जानें : मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय ( Ministry of Human Resource Management ) ने शिक्षा पॉलिसी ( Education Policy ) में बदलाव किया है। इस बदलाव को भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO के प्रमुख डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में किया गया है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ( National Education Policy ) के तहत स्कूलों और कॉलेजों में होने वाली शिक्षा की नीति ( Policy of Education ) तैयार की जाती है। भारत सरकार ने साल 2020 में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की शुरुआत की है।

National Education Policy 2023 Benefits

<yoastmark class=

इस नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ( New National Education Policy 2023 ) के तहत सरकार ने शिक्षा में कई मुख्य बदलाव किए हैं। इस योजना के जरिए भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने का उद्देश्य है। अब मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय ( Ministry of Human Resource Management Ministry of Education ) के नाम से जाना जाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ( NEP ) के तहत 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% जीईआर से पूर्व विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय तक शिक्षा का सार्वभौमिकरण किया जाएगा।  पहले 10+2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था, लेकिन अब नई शिक्षा नीति के तहत 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा।

National Education Policy का मुख्य उद्देश्य

नेशनल एजुकेशन पालिसी ( National Education Policy ) का मुख्य उद्देश्य भारत मैं प्रदान की जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है, जिससे कि भारत एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ( NEP ) के जरिए शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2023 में सरकार के जरिए पुरानी एजुकेशन पॉलिसी ( Old Education Policy ) में काफी सारे संशोधन किए हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

ये नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ( National Education Policy ) साल 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल था। नई शिक्षा नीति के तहत एनसीसी ( NCC ) को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूजीसी और एनआईसीटी ( UGC and NICT ) ने एनसीसी को विश्वविद्यालयों में एक वैकल्पिक विषय के रूप में चुनाव किया जाने का निर्णय लिया गया है।

NEP की नई शिक्षा नीति

नेशनल एजुकेशन पालिसी ( National Education Policy ) में शिक्षकों की गुणवत्ता का स्तर और ऊपर उठाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। नेशनल एजुकेशन पालिसी ( NEP ) व्यवस्था में शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Teacher Eligibility Test ) के स्वरूप में भी बदलाव होंगे। अभी तक टीईटी परीक्षा दो हिस्सों में बंटी हुई थी पार्ट 1 और पार्ट 2, लेकिन अब स्कूली शिक्षा व्यवस्था का स्ट्रक्चर चार हिस्सों में बंटा होगा।

फाउंडेशन, प्रीपेरेटरी, मिडल और सेकेंडरी। इसी के आधार पर टीईटी का पैटर्न भी सेट किया जाएगा। विषय शिक्षकों की भर्ती के समय टीईटी या संबंधित सब्जेक्ट में एनटीए टेस्ट स्कोर भी चेक किया जा सकता है। सभी विषयों की परीक्षाएं और एक कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) करेगा।

नई शिक्षा नीति 2023 स्ट्रीम्स

नेशनल एजुकेशन पालिसी ( National Education Policy ) के तहत छात्रों को अब कोई एक स्ट्रीम नहीं चुननी होगी। अब छात्र आर्ट स्ट्रीम के साथ साइंस स्ट्रीम भी पढ़ सकते हैं। साइंस स्ट्रीम के साथ आर्ट्स स्ट्रीम भी पढ़ सकते हैं। हर एक विषय को अतिरिक्त पाठ्यक्रम ना मान के पाठ्यक्रम के रूप में देखा जाएगा, जिसमें योग, खेल, नृत्य, मूर्तिकला, संगीत आदि शामिल है।

एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों ( NCERT Syllabus ) को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ( National Curriculum ) की रूपरेखा के अनुसार तैयार करेगी। शारीरिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। वोकेशनल और एकेडमिक स्ट्रीम ( Vocational and Academic Stream ) को अलग नहीं किया जाएगा, जिससे कि छात्रों को दोनों क्षमताओं को विकसित करने का मौका मिले।

National Education Policy पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अगर आप भी MYNEP ( National Education Policy ) प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले –

1. MYNEP प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट ( https://ncte.gov.in/nep/ ) पर जाना होगा।
2. होम पेज पर आपको Registration पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
4. अब आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. ऐसे आप MYNEP प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर पाएंगे।

Majhi Kanya Bhagyashree Yojana : बेटी के जन्म पर मिलेंगे 50,000 रूपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ