Namo E-Tablet Yojana : इस योजना से मिलेगा डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ऐसे पा सकते हैं टेबलेट

Namo E-Tablet Yojana इस योजना से मिलेगा डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ऐसे पा सकते हैं टेबलेट : देश बदल रहा है। साथ ही टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन भी तेजी से बदलता जा रहा है। आज के समय में हर एक चीज ऑनलाइन और डिजिटल हो चुकी है। लोग जो भी काम करते हैं उसमें कहीं न कहीं डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आज के समय में स्कूल से लेकर कॉलेज तक बच्चों की पढ़ाई तक ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में कई छात्र ऐसे भी हैं, जो इस तरह की पढ़ाई से अवगत नहीं हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है।

Namo E-Tablet Yojana

इस योजना से मिलेगा डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
इस योजना से मिलेगा डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

ऐसे में सरकार ने डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए और सभी छात्रों तक डिजिटल एजुकेशन पहुंचाने के लिए फ्री नमो ई-टेबलेट योजना ( Namo E-Tablet Yojana ) लेकर आई है। इस योजना के तहत देश के सीमांत और कमोजर वर्ग के परिवार से आने वाले छात्रों को डिजिटल पढ़ाई के लिए टेबलेट दिया जाएगा। इस टेबलेट का इस्तेमाल कर छात्र अपना कदम डिजिटल युग की ओर और अपनी शिक्षा को डिजिटल तौर से आगे ले जाने में बढ़ा पाएंगे। अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना ( Namo E-Tablet Scheme ) का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें, जिसके तहत आप इसके तहत आवेदन कर पाएंगे।

फ्री नमो ई-टेबलेट का लाभ

सरकार की फ्री नमो ई-टेबलेट ( Namo E-Tablet Yojana ) के तहत स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ब्रांडेड और अच्छा टेबलेट बेहद ही कम कीमत पर दिया जाता है, जो लगभग 1,000 कीमत के साथ दिया जाता है, क्योंकि सरकार चाहती है कि ऐसे कई छात्र हैं जो सीमांत और कमजोर परिवार से आते हैं, जो अच्छा और ब्रांडेड टेबलेट नहीं ले पाते। ऐसे में उनको इस योजना का लाभ देकर इन छात्रों को डिजिटल बनाया जाता है।

साथ ही सरकार चाहती है कि सभी इस योजना के तहत सरकार छात्रों को आधुनिक शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित कर रही है। इतना ही नहीं अगर सरकार चाहती तो छात्रों को टेबलेट फ्री में भी दे सकती थी, लेकिन ऐसे में छात्र इसका सही मूल्य नहीं समझ पाते और इसका सही इस्तेमाल भी नहीं कर पाते, जिसको देखते हुए सरकार छात्रों से मात्र 1,000 रुपये में अच्छे किस्म और सभी फीचर्स के साथ टेबलेट उपलब्ध करवा रही है।

फ्री नमो ई-टेबलेट योजना के लिए पात्रता

अगर आप केंद्र सराकर की फ्री नमो ई-टेबलेट योजना ( Namo E-Tablet Scheme ) का लाभ उठाना चाहते हैं तो जान लें कि ये योजना देश के सीमांत और कमजोर वर्ग के परिवारों से आने वाले छात्रों को ही मिलेगा। साथ ही आवेदक के घर की सालाना आय 1लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक ने 12वीं क्लास पास की हैं और किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले साल में हो।

नमो ई-टेबलेट योजना के लिए दस्तावेज

1. मूल निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
2. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
3. वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
4. 12 वीं पास सर्टिफिकेट ( 12th Pass Certificate )
5. जिस भी संस्था में ग्रेजुएशन कोर्स या पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एडमिशन लिया हो उसका सर्टिफिकेट।
6. राशन कार्ड ( Ration Card )
7. जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )

Namo E-Tablet के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी सरकार की इस योजना ( Namo E-Tablet Yojana ) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको-

1. संस्था के द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.digitalgujarat.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको संस्था लॉगिन करना होगा।
3. इसके बाद आपको ऐड स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. यहां आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी। जैसे- नाम ,कैटेगरी, कोर्स आदी।
5. इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
6. इस ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जाएगा।
7. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर ( Roll No. ) की जानकारी दर्ज करनी होगी।
8. अब यहां आपको 1,000 का पेमेंट करना होगा, जिसके बाद पेमेंट स्लिप दी जाएगी।
10. जैसे ही आपका रजिस्ट्रैशन हो जाएगा। आपको संस्था द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।

MP Awas Sahayata Yojana : मैट्रिक पास छात्रों को सरकार देती हैं आवास, ऐसे उठा सकते हैं लाभ