Nishulk Cycle Vitran Yojana : स्कूल आने-जाने के लिए छात्राओं को मिलेगी फ्री साइकिस, ऐसे करें अप्लाई

Nishulk Cycle Vitran Yojana स्कूल आने-जाने के लिए छात्राओं को मिलेगी फ्री साइकिस, ऐसे करें अप्लाई : छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से सरकार अलग-अलग तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिससे उन्हें छात्रवृत्ति ( Scholarship ) से लेकर बाकी सुविधाएं मिल सकें और उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसी ही कई योजनाएं चलाती है, जिनमें से एक मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना ( Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana ) है। इस योजना के तहत प्रदेश के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए साइकिल ( Free Bicycle ) प्रदान की जाती है। ये योजना ( MPNCVY) साल 2015 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana Benefits

MP Nishulk Cycle Vitran Yojana
MP Nishulk Cycle Vitran Yojana

इसके द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 6 और 9 के छात्रों को निशुल्क साइकिल ( Free Bicycle Scheme ) प्रदान की जाती है। इस योजना से उन छात्रों को लाभ मिलता है, जिनके गांव में सरकारी माध्यमिक/हाई स्कूल नहीं होता है और वे बाकी गांवों में पढ़ाई के लिए जाते हैं। इस योजना का लाभ केवल एक बार प्राप्त किया जा सकता है, यानी छात्र 6वीं या 9वीं कक्षा में फिर से प्रवेश लेते हैं तो उन्हें साइकिल नहीं मिलेगी। साइकिल खरीदने के लिए लाभार्थी के बैंक खाते ( Bank में 2400 रुपये की राशि जमा की जाएगी।

MPNCVY का मुख्य उद्देश्य

छात्र का पता जिस वक्त भर्ती होता है। उसी को उसका गांव माना जाता है और पता बदलने पर वो योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता। क्लास 6 में अध्ययनरत छात्रों को 18 इंच की साइकिल दी जाती है, जबकि कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाती है। इस योजना ( MP Nishulk Cycle Vitran Yojana ) से उन सभी छात्रों को लाभ मिलता है, जिनके विद्यालय और घर की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा हो।

मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना ( MP Free Cycle Distribution Scheme ) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उन छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरित ( Free Cycle Distribution ) करना है जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा छठी और नवी में अध्ययनरत है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान किया जाएगा, जिनके गांव में माध्यमिक या हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है और वो अध्ययन के लिए किसी दूसरी गांव जाते हैं।

सरकार द्वारा इस योजना ( MP Nishulk Cycle Vitran Yojana ) के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके जरिए छात्र साइकिल खरीद सकेंगे। इस योजना के जरिए विद्यार्थियों की अध्ययन रूचि में विस्तार होगा। इसके अलावा ड्रॉपआउट विद्यार्थियों ( Dropout Students ) की संख्या में भी कमी आएगी। ये योजना छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि करने में भी कारगर साबित होगी।

Nishulk Cycle Vitran Yojana की पात्रता

1. आवेदक मध्य प्रदेश से ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
2. छात्र कक्षा 6ठी या फिर 9वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
3. आवेदक के ग्राम में मध्यमिक या फिर हाई स्कूल नहीं होना चाहिए।
4. छात्र के ग्राम से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए।

NCVY के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. समग्र आईडी कार्ड ( Composite ID Card )
3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( Photo )
4. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
5. ईमेल आईडी ( Email ID )
6. राशन कार्ड ( Ration Card )
7. निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
8. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
9. आयु का प्रमाण ( Proof of Age )

MP Free Cycle Distribution Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और सरकार की मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना ( MP Nishulk Cycle Vitran Yojana ) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको –

1. Education Portal की आधिकारिक वेबसाइट ( http://shikshaportal.mp.gov.in/Cycle/ )पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको MPNCVY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. अब नए पेज पर आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपके सामने Application Form खुलेगा, जिसमें आपको सभी पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
5. साथ ही आपको फॉर्म में सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
6. उसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसे आप आवेदन कर पाएंगे।

Khiladi Protsahan Yojana : खिलाड़ियों को मिलेगी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि, ऐसे उठाएं लाभ