LPG Gas Subsidy Check : गैस सिलेंडर पर मिल रही है 200 रुपए की सब्सिडी, यहाँ चेक करें : केंद्र सरकार की ओर से एलपीजी गैस कनेक्शन ( LPG Gas Connection ) के लिए 200 रुपये गैस सब्सिडी देने का ऐलान किया था, लेकिन क्या आपको गैस सिलेंडर की बुकिंग पर यह सब्सिडी ( Subsidy ) मिली है या नहीं अगर नहीं मिली है तो अब आप आसानी से घर बैठे अपनी एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं. बता दें आपके पास चाहें इंडेन का कनेक्शन हो या फिर एचपी और भारतगैस किसी भी कंपनी का कनेक्शन हो आप आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं !
LPG Gas Subsidy Check : गैस सिलेंडर पर मिल रही है 200 रुपए की सब्सिडी, यहाँ चेक करें
सरकार हर साल 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी ( Subsidy ) देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) को लाभार्थियों को सरकार प्रति सिलेंडर 200 रुपये सब्सिडी ( LPG Subsidy ) के खाते में डरेट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के जरिए डालती है. सरकार द्वारा दी जाने वाली एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस की सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आपका आधार और एलपीजी कनेक्शन लिंक (LPG Connection) होना अनिवार्य है. कई बार लोगों यह शिकायत रहती है कि उन्हें यह पता ही नहीं चलता है कि उनके खाते में सब्सिडी के पैसे आए हैं या नहीं.
अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ ऑनलाइन स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं. एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं. आइए जानते हैं सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में-
क्या आपको मिलेगा सब्सिडी का पैसा
सोचने वाली बात ये है कि LPG गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) सब्सिडी का फायदा आपको कैसे मिलेगा? या मिलेगा भी नहीं? अगर आप इसे लेकर कन्फयूज हैं तो अब आपका ये भ्रम एक मिनट में दूर हो सकता है. वैसे तो गैस सब्सिडी ( Subsidy ) का पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में चला जाता है. एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) लेकिन कई बार गलती के चलते यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है. ऐसे में इस ट्रांजेक्शन का पता रहना बेहद जरूरी है. सबसे पहले जानते हैं किसे मिलती है सब्सिडी
9 करोड़ लोगों को मिलेगी सब्सिडी
सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन ( LPG Gas Connection ) बांटे हैं. इन सभी लोगों को एलपीजी सब्सिडी ( LPG Subsidy ) के रूप में 200 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जाएगा. बाकी 21 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन धारकों को बाजार के रेट पर ही एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर खरीदना होगा. कुछ दिन पहले ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन ने साफ कहा था कि जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई है. अब सिर्फ एक ही सब्सिडी है और वह उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए है.
200 रुपये मिल रही सब्सिडी
दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) (14.2 किलोग्राम) का दाम 1,003 रुपये है. अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी ( Subsidy ) दी जा रही है. ऐसे में उन्हें यह एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा. बता दें कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों ( Ujjwala Yojana Beneficiary ) को सब्सिडी देने के कारण सरकार के खजाने पर 6,100 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.
सब्सिडी पता लगाने का प्रोसेस
- सबसे पहले आप अधिकृत वेबसाइट https://www.mylpg.in पर जाएं। होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब तस्वीर के साथ दिखेगा।
- अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर हो) गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें।
- इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी।
- दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें।
- अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा।
- अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें।
- आपको पता चल जाएगा कि आपको एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी मिल रही है या नहीं।
सब्सिडी कैसे चेक करें
एलपीजी गैस सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) चेक करने के 2 तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए। ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है। आप http://mylpg.in/ पर जाएं और अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें। बता दें कि, एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) नहीं मिलेगी।
Ration Card List : सरकार ने जारी कर दी राशन कार्ड की नई लिस्ट, में देखें अपना नाम