LPG Gas Cylinder Price : अब 500 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर, जानिए कैसे

 LPG Gas Cylinder Price : अब 500 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर, जानिए केसे : भारत में देशवासी महंगाई की मार झेल रहे हैं। दिन-ब-दिन, एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) महंगी होती जा रही  है। एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas )आम आदमी के लिए कोई राहत नहीं है। देश में महंगाई के कारण आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर व्यक्ति को अपना पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी की भी जरूरत होती है।

LPG Gas Cylinder Price : अब 500 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर, जानिए कैसे

LPG Gas Cylinder Price
PM LPG Gas Cylinder Price

अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के उपभोक्ता हैं और सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही आप अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा लें। केंद्र से केवाईसी कराने के बाद ही आपको सभी सस्ते दामों पर सिलेंडर ( Cylinder ) मिल सकेगा। गैस सिलेंडर के दाम को लेकर आम आदमी को एक राहत वाला खबर सामने आया है।

रोज के काम मे आने वाली गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के दामों में थोड़ा सा भी राहत मिल गया तो वह हमेशा ही बड़े फायदेमंद के रूप मे देखा जाता है । एक रिपोर्ट के अनुसार देश में वाणिज्यक एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से कमी देखने को मिला है। इसका मतलब यह है की 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार मे 115.50 रूपये सस्ता हुआ है। दाम की कटौती को बड़े राहत मे देखा जा रहा है|

राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्र बांटा जाएगा

अब राजस्‍थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस की तरफ से राज्‍य में 500 रुपये में गैस स‍िलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) मुहैया कराने की बात कही जा रही है. अब गोवा कांग्रेस की तरफ से राज्‍य में राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्रों को बांटा जाएगा. खबरों के अनुसार जिन लेटर को व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा, उनमें 2024 में पार्टी के सत्‍ता में वापसी करने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर ( Cylinder ) उपलब्‍ध कराने की बात कही गई है.

PMUY के फायदे

भारत सरकार द्वारा पीएमयूवाई कनेक्शन ( PMUY Connection ) के लिए नकद सहायता- 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1,600 रुपये और 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1,150 रुपये प्रदान की जाती है. इस नकद सहायता में शामिल हैं-

  • सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि- 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1,250 रुपये, 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 800 रुपये
  • प्रेशर रेगुलेटर – 150 रुपये
  • एलपीजी होज – 100 रुपये
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – 25 रुपये
  • निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क- 75 रुपये

इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा पीएमयूवाई ( PMUY ) लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है. इस लोन में एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क (1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये, 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये) और कनेक्शन लगाने के समय प्राप्त पहले एलपीजी सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की रिफिल लागत को शामिल किया गया है. एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक को या तो वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुरोध प्रस्तुत करके आवेदन कर सकते हैं

उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (केवल महिला).
  2. एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  3. इन कैटेगरी में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान
  4. जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं.

LPG GAS Cylinder in 500 Rupees

राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसमें इस एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) के तहत आने वाले सभी परिवारों को एक साल में 12 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रति सिलेंडर की कीमत की बात करें तो प्रत्येक सिलेंडर की कीमत 500 रुपये तय की जाएगी!

PM Awas Yojana Big Budget : पीएम आवास योजना के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा, जानिए कितने बजट की है उम्मीद