LIC Dhan Varsha Plan 866 एलआईसी के इस प्लान में बोनस के साथ मिलेंगा 10 गुना इंश्योरेंस और कई सुविधाएं : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा निगम यानी LIC ( Life Insurance Corporation ) हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आती है, जिसका लाभ लाखों की संख्या में नागरिक लेते भी हैं। इस बार भी LIC देश के नागरिकों के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है, जिसका नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 ( LIC Dhan Varsha Plan 866 ) है। LIC की ओर से इस प्लान हो हाल में ही लांच किया गया है। एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 ( Dhan Varsha Plan 866 ) में बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस के साथ-साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) का ये प्लान 866 नंबर एलआईसी की तालिका संख्या पर आधारित है।
LIC Dhan Varsha Plan 866
एलआईसी धन वर्षा प्लान ( LIC Dhan Varsha Plan ) एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी ( Life Insurance Policy ) है, जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी सुविधा देती है। इस सिंगल प्रीमियम प्लान ( Single Premium Plan ) की खास बात ये है कि इसमें आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं। साथ ही कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। LIC की Dhan Varsha प्लान में आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा। आपको बार -बार प्रीमियम जमा करने की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी लाभयादक साबित हो सकता है।
LIC Dhan Varsha Plan का उद्देश्य
एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 ( LIC Dhan Varsha Plan 866 ) को लांच करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी सुविधा देना है। सिंगल प्रीमियम प्लान ( Single Premium Plan ) से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर देना है। इसके साथ ही प्लान में बाकी सुविधाओं का भी लाभ लिया जा सकता है। एलआईसी धन वर्षा प्लान ( LIC Dhan Varsha Plan ) में आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा।
आपको बार-बार प्रीमियम जमा करने की भी जरूरत नहीं होगी, जिसमें आपको प्रीमियम राशि की 10 गुना तक सम एश्योर्ड लिया जा सकता है। सम एश्योर्ड वो निश्चित राशि होती है, जो बीमा कंपनी द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों को देने का वादा करती है। अगर 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले सकते हैं। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें दो विकल्प दिए जाते हैं।
प्लान में आने वाले दो विकल्प
पहला विकल्प ( LIC Dhan Varsha Plan First ) – इस प्लान के तहत आने वाला पहला विकल्प चुनने पर ग्राहकों जमा प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिलेगा, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम लिया है और उसकी किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक के परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ मिलेंगे।
दूसरा विकल्प ( LIC Dhan Varsha Plan Second ) – एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( Dhan Varsha Plan ) के दूसरा विकल्प चुनने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा, जिसका मतलब है कि लाभार्थी कि मृत्यु हो जाने पर 10 गुना कैश सपोर्ट मिलेगा, जिसका मतलब है कि अगर 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया गया था तो नॉमिनी के परिवार को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा। साथ ही खास बात ये है कि पहला विकल्प चुनने पर दूसरे की तुलना में आपको ज्यादा बोनस पा सकते हैं।
इस उम्र तक ले सकते हैं Dhan Varsha Plan
जैसा की हम आपको बता चुके हैं कि LIC की धन वर्षा पॉलिसी 866 ( LIC Dhan Varsha Plan 866 ) में दोनों विकल्प आते हैं, जिसमें अगर आपने 15 साल का टर्म प्लान चुना है, तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 साल होगी। अगर आप 10 साल का टर्म चुनते हैं, तो उसके लिए न्यूनतम उम्र पॉलिसी लेने की 8 साल होगी। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) में अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो 60 साल पॉलिसी लेने की ज्यादा से ज्यादा उम्र होगी और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं, तो 40 की उम्र तक आप 10 साल के टर्म के साथ इस प्लान में शामिल हो सकेंगे। दूसरे विकल्प के लिए ज्यादातर उम्र 35 साल तक होगी। अगर आप 15 साल का टर्म लेते हैं।
Nrega Job Card New List : रोजगार कार्ड के लिए किया है आवेदन, जारी लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम