Ladli Laxmi Yojana : बालिकाओं को दी जाती है आर्थिक मदद, योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Ladli Laxmi Yojana बालिकाओं को दी जाती है आर्थिक मदद, योजना के लिए ऐसे करें आवेदन : केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के अच्छे भविष्य को देखते हुए कई तरह की योजनाओं ( Schemes ) की शुरूआत की, जिसमें से एक एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ( Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana ) भी है। इस योजना के तहत देश की कई लाख बेटियों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के तबत राज्य की बालिकाओं को 1,18,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना के तहत बेटियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने पर जोर दिया जाता है। इस योजना की शुरूआत साल 2008 में की गई थी। इस योजना का लाभ राज्य के केवल गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को दिया जाता है।

Ladli Laxmi Yojana

बालिकाओं को दी जाती है आर्थिक मदद, योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
बालिकाओं को दी जाती है आर्थिक मदद, योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

इस एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ( MP Ladli Laxmi Yojana ) के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 1,18,000 रूपये लाभार्थी बालिकाओं को किश्तों में दिया जाता है। साथ ही योजना के तहत कॉलेज में जाने वाली बालिकाओं को 12,500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जीता ही है। इस योजना के तहत बालिकाओं के अभिभावकों को भी जोड़ा जाता है, ताकि बालिकाओं के 18 साल तक होने में वो इस योजना को संभाल सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद एक बार फिर बालिका को 12 हजार 500 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक कई तरह बालिकाओं को लाभ मिल रहा है।

लाडली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

लाडली लक्ष्मी योजना ( Ladli Laxmi Yojana ) की शुरूआत मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत राज्य के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवरा वालों की बेटियों को आर्थिक मदद देने का काम किया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवरा की बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए और उनकी शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में भी राज्य में ऐसे बेहद से परिवार होंगे जो लड़का और लड़कियों में भेद-भाव करते हैं।

इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बेटियों की पढाई और शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के नागरिकों की नकारात्मक सोच को बदलना और बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही योजना के तहत राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता

1. आवेदिका के माता-पिता की आय नहीं चाहिए।
2. आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए।
3. आवेदिका 18 साल तक अविवाहित होनी चाहिए।
4. अगर आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तब इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Ladli Laxmi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. बालिका जन्म प्रमाण पत्र ( Girl Child Birth Certificate )
3. माता-पिता का पहचान पत्र ( Parent Identity Card )
4. बैंक अकॉउंट पासबुक ( Bank Account Passbook )
5. निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
6. राशन कार्ड ( Ration Card )
7. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
8. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photos )

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना ( MP Ladli Laxmi Yojana ) का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन सभी को सबसे पहले आपको-

1. योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ( mp.gov.in ( https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ ) ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइच के होम पेज आपको Application Letter का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
4. इस पेज पर आपको जन सामान्य का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद अगले पेज पर Application Form खुल जायेगा।
6. इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
7. उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा।
8. इसके बाद मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ( Ladli Laxmi Yojana ) का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
9. इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी। जैसे- परिवार की जानकारी, टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी, चौथी दस्तावेजों को अपलोड करना।
10. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
11. इसके बाद आपको अंत में एक Registration Number प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

PM Suraksha Bima Yojana : दुर्घटना होने पर दिया जाता है सुरक्षा बीमा, लाभ लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई