Kisan Vikas Patra Eligibility : इस स्कीम में 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, मात्र 120 महीने में पैसा हो जाएगा डबल : पोस्ट ऑफिस (Post Office ) की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra ) है। देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो निवेश के लिए सुरक्षित और कम जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश करते हैं।
Kisan Vikas Patra Eligibility
अगर आप भी सरकारी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में पैसा लगाकर दोगुना मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है. मोदी सरकार की पैसा डबल करने वाली स्कीम से निवेशकों को बंपर फायदा हो रहा है. इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है.
आप इसे पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपके पैसे की पूरी तरह गारंटी रहती है. इस स्कीम में आपका पैसा 10 साल और 4 महीने (124 महीने) दोगुना हो जाता है तो अगर आप भी पैसा डबल करने वाली कोई स्कीम देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपके 5 लाख 10 लाख बन जाएंगे.
Kisan Vikas Patra Eligibility की पात्रता
इस किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खोल सकता है. इस स्कीम के तहत एक, तो या तीन बालिग लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो सिंगल अकाउंट भी खोल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) 10 साल से ऊपर का नाबालिग या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने माता पिता की देखरेख में यह अकाउंट खोल सकता है.
कर सकते हैं इतना निवेश
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आप कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम में अधिक निवेश की कोई सीमा नहीं है. निवेश करते वक्त आप केवल इस बात का ध्यान रखें कि निवेश केवल 100 रुपये के मल्टीपल होता है. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इसमें निवेश करने पर आपके पैसे 10 साल 4 महीने में डबल हो जाएंगे. आपको बता दें कि अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को सारे पैसे मिल जाएंगे.
इतना मिलेगा ब्याज (Kisan Vikas Patra Interest Rate)
मौजूदा समय में, किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) पर सालाना 6.9 फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होता है। भले ही मैच्योरिटी के समय ब्याज दर बदल गई हो, लेकिन आपके रिटर्न में बदलाव का कोई असर नहीं होगा। आपको जितनी रकम का वादा किया गया था, आपको वह मिलेगी, भले ही ब्याज दरों में गिरावट क्यों न आई हो। यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) को निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है।
124 महीने में दोगुना करें अपना पैसा
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा पेश की जाने वाली किसान विकास पत्र योजना के जरिए निवेशक 10 साल से थोड़े अधिक समय में अपना पैसे को डबल कर सकते हैं। इस छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) के जरिए मौजूदा ब्याज दर पर आप 124 महीने यानी 10 साल और चार महीने में अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं।
जमा सीमा: आपके द्वारा जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि रु. 1000 है. निवेशक वर्तमान में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10000 रुपये और 50000 रुपये के भी सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. बता दें कि किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) सर्टिफिकेट की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
Kisan Vikas Patra Eligibility 1000 रुपये से शुरू करें इन्वेस्टमेंट
पोस्ट ऑफिस की Kisan Vikas Patra स्कीम में आप महज 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है. गौरतलब है कि इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. इसके तहत सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसके साथ ही निवेश को नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है.
कैसे खुलवा सकते हैं खाता
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी खुल सकता है. हालांकि, उनकी तरफ से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसमें अकाउंट खुलवाना बेहद आसान हैं.
UP Bijli Bill Mafi Yojana New Update 2023 : बिजली बिल माफ करेगी सरकार, ऐसे करें आवेदन