GOBAR-Dhan Yojana : किसानों से खरीदा जाएगा गोबर बनेगी बायोगैस, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

GOBAR-Dhan Yojana किसानों से खरीदा जाएगा गोबर बनेगी बायोगैस, ऐसे कर सकते हैं आवेदन : गोबर-धन योजना ( GOBAR-Dhan Yojana ) को पहली बार साल 2018 को स्वर्गिय अरुण जेटली ने शुरू करने की घोषणा की थी और अब केंद्र सरकार के सहयोग से इसे सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के किसानों ( Farmers ) से गोबर और फसल अवशेषों को अच्छे दाम पर ख़रीदा जायेगा और इसके तहत पशुओं के मल, गोबर और खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा, पत्ते इत्यादि को कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा। इस योजना को गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना ( Galvanizing Organic Bio-Agro Resources – DHAN Scheme ) कहा जाता है।

GOBAR-Dhan Yojana Benefits 

GOBAR- Dhan Yojana
GOBAR- Dhan Yojana

योजना ( GOBAR-Dhan Scheme ) के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के हर ज़िले का एक गांव चुना जायेगा और हर ज़िले में एक क्लस्टर का निर्माण करते हुए लगभग 700 क्लस्टर्स स्थापित किए जाएंगे। इस योजना के जरिए में देश के किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक और संसाधन लाभ दिया जाएगा और साथ ही एक स्वच्छ गांव बनाने का भी समर्थन किया जाएगा। इस योजना ( GOBAR-Dhan Yojana ) के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों 60:40 के अनुपात से फंड उपलब्ध कराएंगे। देश के जो किसान इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं।

GOBAR-Dhan का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती अस्वच्छता एक बड़ी समस्या है, जिसका सामना करना देश के लिए अविश्वसनीय चुनौती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना ( Galvanizing Organic Bio-Agro Resources – DHAN Scheme ) को शुरू किया गया है, जो स्वच्छ गांव बनाने का एक बड़ा कदम है और स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) का उद्देश्य है।

इस योजना के जरिए उद्यमियों को जैविक खाद और बायोगैस / बायो-CNG उत्पादन ( Organic Manure and Biogas / Bio-CNG Production ) के लिए गांवों के क्लस्टर्स बनाने का समर्थन मिलेगा, जिससे पशुओं के गोबर और ठोस अपशिष्टों का एकत्रीकरण और संग्रहण बढ़ाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के पशुपों के गोबर को बायोगैस में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे स्वच्छ जैव गैस ईंधन का उत्पादन होगा।

इससे ग्रामीण लोगों खास तौर से महिलाओं को बड़ा लाभ होगा। इस योजना ( GOBAR-Dhan Yojana ) के जरिए देश के किसानों की आय भी दोगुनी होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश को स्वच्छ रखने के साथ-साथ संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। इस योजना के साक्षात्कार से, देश के गांवों में स्वच्छता के स्तर में सुधार होगा और साथ ही कृषि उत्पादन की वृद्धि के लिए एक साकार प्रयास किया जा सकेगा।

GOBAR-Dhan Scheme के लिए पात्रता

1. आवेदक देश के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए।
2. योजना के तहत केवल किसानो को ही पात्र माना जाएगा।
3. किसान ग्रामीण क्षेत्र का ही होना चाहिए।
4. शहरी क्षेत्र के किसानों को योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा।
5. आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

GOBARDY के लिए दस्तावेज

1. आवेदक का आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
2. निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
3. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
4. ईमेल आईडी ( Email ID )
5. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )

GOBAR-Dhan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन

देश के जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों ( Farmers ) सरकार की गोबर-धन योजना 2023 ( Galvanizing Organic Bio-Agro Resources – DHAN Scheme ) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले किसानों को –

1. योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://swachhbharatmission.gov.in ) पर जाना होगा।
2. होम पेज पर आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. अगले पेज पर आपको Application Form दिखाई देगा। जहां आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।
4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सारे दस्तावेज आपको अटैच करनें होंगे और Submit पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपका Registration No. मिलेगा, जिसको आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

PM Awas Yojana : पक्का मकान बनाने के लिए मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे करें आवेदन