Gap Certificate Online : बीच में छोड़ी हुई पढ़ाई दोबारा करना चाहते हैं शुरू तो ये सर्टिफिकेट करेगा मदद

Gap Certificate Online बीच में छोड़ी हुई पढ़ाई दोबारा करना चाहते हैं शुरू तो ये सर्टिफिकेट करेगा मदद : कई बार लोगों के जीवन में ऐसी कई परेशानियां आ जाती हैं, जिनके चलते उन लोगों अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है, जिसके चलते वो आगे चलकर अपने भविष्य में कुछ काम या नौकरी ( Job ) नहीं कर पाते और उनके पास कमाने का कोई साधन या जरिया नहीं होता। ऐसे में सरकार ऐसे लोगों और छात्रों को एक और मौका देती हैं अपनी पढ़ाई को पूरा करने का, जिससे की वो नौकरी करने के लायक हो जाए और अपने परिवार की आर्थिक परेशानियों का हल निकाल सके। पढ़ाई को दोबारा शुरू करने के लिए उन लोगों को गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) की जरूरत होती है।

Gap Certificate Online

बीच में छोड़ी हुई पढ़ाई दोबारा करना चाहते हैं शुरू तो ये सर्टिफिकेट करेगा मदद
बीच में छोड़ी हुई पढ़ाई दोबारा करना चाहते हैं शुरू तो ये सर्टिफिकेट करेगा मदद

अगर आप अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू करना चाहते हैं और किसी कॉलेज या संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उससे पहले अपना गैप सर्टिफिकेट दिखाना होता है। गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate Online ) में आपकी पढ़ाई को बीच में छोड़ने का कारण दिया होता है। अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ने का क्या कारण था? इसे बताने के लिए आपको गैप सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ चुके हैं और अब अपनी पढ़ाई को जारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) की जरूरत होगी।

खुद का लिखा हुआ नॉन-जुडिशल स्टांप पेपर होता है ये सर्टिफिकेट 

गैप सर्टिफिकेट आपका एक प्रमाण होता है, जिसमें आपने अपनी एजुकेशन में जो गेप लिया है उसका कारण लिखा होता है। गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) एक तरह का नॉन-जुडिशल स्टांप पेपर ( Non-Judicial Stamp Paper ) होता है, जो खुद का लिखा हुआ एक स्टेटमेंट होता है, जिसमें आपको बताना होता है कि आपने जो अपनी शिक्षा में गैप क्यों लिया है? गैप सर्टिफिकेट की मदद से आप अपनी पढ़ाई को एक बार फिर से शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं Gap Certificate आप किसी वकील या किसी रजिस्ट्रार से बनवा सकते हैं। चाहे तो आप इसकी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी गैप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Gap Certificate 12वीं के बाद कैसे बनाएं

अगर आपने अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद अपनी पढ़ाई को छोड़ा है या 1-2 साल का गैप लिया है और अब आप कोई कोर्स करना चाहते हैं, जिसके लिए आप कॉलेज के एडमिशन लेना चाहते हैं, जिसके लिए आपको गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) दिखाने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में जब आप किसी कॉलेज या किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ग्रुप का रीजन देना होगा कि आपने अपनी पढ़ाई के बार इतने साल का गैप क्यो लिया, जिसका रीजन आपके गैप सर्टिफिकेट में लिखा होगा।

अगर आप चाहें तो इस गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) को किसी भी वकील से 100 या 200 रुपए में बनवा सकते हैं और उस स्टाम्प पेपर पर का अपनी छोड़नी का कारण दर्ज करा सकते हैं। गैप सर्टिफिकेट बनवाते समय आपको सभी एजुकेशन दस्तावेज भी देने पड़ते हैं, जिससे एडमिशन देने वाली अथॉरिटी जान सके कि आपने जो भी जानकारी दी है वह सही है। इसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन के समय गैप सर्टिफिकेट जमा करना होता है। गैप सर्टिफिकेट के जरिए आपको आसानी से एडमिशन मिल जाएगा।

Gap Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. मार्कशीट ( Marksheet )
3. ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( Transfer Certificate )
4. डिग्री का प्रमाण पत्र ( Degree Certificate )
5. पहचान पत्र ( Address Proof )
6. जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )

Online Gap Certificate के लिए अप्लाई

अगर आप उन छात्रों या युवाओं में शामिल हैं, जो किन्हीं कारणों की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं और अब दोबारा अपनी पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं, जिसके लिए आप गैप सर्टिफिकेट ( Gap Certificate ) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले-

1. e-drafter की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.edrafter.in/gap-year-affidavit/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Gap Form दिखाई देगा।
3. अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
4. जैसे- अपने राज्य का चुनाव, पिता का नाम, पता, शिक्षा का विवरण, पास होने की तिथि, और बाकी जानकारी, स्टाम्प पेपर की कीमत आदि।
5. फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे दिए गए Add to Cart पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जो आपको करनी होगी।
7. इसके बाद आपका Online Gap आवेदन पूरा हो जाएगा और आपके पते पर आपको भेज दिया जाएगा।

PM Krishi Sinchayee Yojana : किसानों को सिंचाई के लिए उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन