E Shram Card Registration : ई-श्रम कार्ड बनवाने पर मिलेंगे यह फायदे, ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें जानें

देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों ( Labour ) के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं संचालित कर रही है. पंजीकृत कामगारों के बच्चों की शिक्षा, पुत्रियों के विवाह से लेकर इलाज तक के लिए योजनाएं हैं. असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार की ओर से पंजीकरण के बाद ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) जारी किया जाता है. जो मजदूर इस योजना के तहत अपना (E-Shram Card Registration) कराते हैं उन्हें सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. ई-श्रम कार्ड  बनवाने के लिए कोई भी 16 से 59 वर्ष का असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर इसमें आवेदन कर सकते हैं.

E Shram Card Registration

E Shram Card Registration
E Shram Card Registration

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा सभी असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों ( Labour ) को जारी किया जाता है। इसके माध्यम से सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लायी गयी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिलेगा। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) सभी श्रमिकों के लिए एक पहचान पत्र की तरह काम करेगा। ये ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पर उनके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बनाया गया है। और इसी वजह से उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ अपना ई श्रम कार्ड ही दिखाना होगा।

ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) बनाने के लिए सभी योग्यता रखने वाले कामगारों और श्रमिकों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। जैसे कोई भी 16 से 59 वर्ष का असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक ( Labour ) इसमें आवेदन कर सकते हैं। जो व्यक्ति स्वयं इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवा सकते वो श्रमिक कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड बनवायें और पायें ये फायदे

  1. ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) को आधिकारिक वेबसाइट या सीएससी के माध्यम से बनवाया जा सकेगा।
  2. कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है।
  3. ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कामगारों को 2 लाख रूपये तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी।
  4. यदि दुर्घटना में कामगार की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये मिलेंगे।
  5. यदि दुर्घटना में कामगार आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे मात्र 1 लाख रूपये दिए जायेंगे।
    पंजीकृत कामगारों को एक UAN दिया जाएगा।

E Shram Card Registration कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको बता दें की उम्मीदवार ई-श्रम कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।
  2. इसके अलावा आप सीएससी के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते है।
  3. ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण करने के लिए कामगारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कि-
  4. आवेदक का आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आदि। इन दस्तावेजों के आधार पर
  5. आप आसानी से ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

ई श्रम कार्ड धारकों को मिलेगें 50 हजार रुपये, जानें क्या करना होगा

यदि आपको भी ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के अंतर्गत मिलने वाले सभी तरह के लाभ को प्राप्त करना चाहते है तो आपको ई श्रम कार्ड हेतु अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद आप इस कार्ड के तहत विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। 15 से 59 वर्ष की आयु वाले वह सभी कामगार इस सर्द के लिए आवेदन कर सकते है जो असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे है। श्रमिकों ( Labour ) आर्थिक रूप से गरीबो की मदद करने के लिए यह एक श्रम कार्ड योजना है ,जिसमें सभी कामगारों की पहचान करके विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

ध्यान रखने योग्य बातें

ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) का पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार श्रमिक या कामगार की न्यूनतम आयु 16 साल और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक हो सकती है। उम्मीदवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए। ईपीएफओ और ईएसआईसी के श्रमिक आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। देश के लगभग 38 करोड़ से अधिक कामगार ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकते है। इन श्रमिकों ( Labour ) में प्रवासी और कृषि श्रमिक आदि सम्मिलित है।

PM Kisan Yojana Status : इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस