Bihar Krishi Input Subsidy Scheme फसल खराब होने पर किसानों को दिए जाएंगे 13500 रुपये, ऐसे ले सकते हैं लाभ : केंद्र सरकार ने देश के किसानों ( Farmers ) के लिए कई बड़ी योजनाओं की शुरूआत की है, जिससे उनकी आय दोगुनी होने के साथ-साथ उनकी आर्थिक परेशानियों का भी हल निकल रहा है। साथ ही उनकी खेती के लिए भी सरकारें कई तरह के कदम उठा रही हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकारें भी अब अपने-अपने राज्य के किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरूआत कर रही है, जिनका लाभ किसानों के लिए काफी फायदमेंद साबित हो रहा है। इसी बीच बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के किसानों ( Bihar Farmers ) के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ( Bihar Krishi Input Subsidy Scheme ) की शुरूआत की है।
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme
इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा, जिसकी फसलें बारिश की वजह से या प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो गई है। उन किसानों को इस योजना ( BKISY ) के तहत आर्थिक मदद दी जाती है, जिसके तहत किसानों के बैंक खातों में 13,500 रुपये भेजे जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये मदद उन किसानों को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर के तौर पर देती है।
डीबीटी बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ( DBT Bihar Agriculture Input Subsidy Scheme ) केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित एक योजना है, जो प्राकृतिक आपदाओं और राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित मदद पहुंचाने का काम करती है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना ( Krishi Input Subsidy Scheme 2023 ) के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य के बहुत से ऐसे किसान हैं जो खेती कर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और साथ ही देश के लोगों का भी पेट भरते हैं, लेकिन कई बार बे मौसन बारिश और प्राकृतिक आपदाओं की वजह से उनकी फसलें खराब हो जाती हैं, जिसके चलते किसानों ( Farmers ) को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, जिसकी वजह से कई किसान तो आत्महत्या तक कर लेते है।
इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 ( Bihar Krishi Input Subsidy Scheme ) की शुरूआत की है। इस योजना के तहत बारिस, आंधी और ओलावृष्टि से फसल खराब होने के बाद उन किसानों को सरकार प्रति हेक्टेयर के तौर पर 13,500 रुपए तक की आर्थिद मदद देने का काम करेंगी। योजना के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की बिहार सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि योजना ( BKISY ) के तहत राज्य के जिन किसानों को बाढ़/अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर और कृषि योग्य भूमि जहां बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से ज्यादा हो के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाता है।
Krishi Input Subsidy Scheme के लिए दस्तावेज और पात्रता
1. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होनी चाहिए।
3 . बटाईदार के पास खेतिहर-स्वयं भू-धारी की स्थिति में जमीन के दस्तावेज ( Land Documents In Case Of Cultivator-Self-Holder ) के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना जरूरी है।
4. खेती के दस्तावेज ( Farming Documents )
5. किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए। ( LPC/Land Receipt/Pedigree/Jamabandi/Sale Deed )
6. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
7. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )
कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन
अगर आप भी बिहार राज्य के किसान ( Farmers ) हैं, जिनकी फसलें बारिश या प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो गई हैं और आप सरकार की बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ( Bihar Krishi Input Subsidy Scheme ) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको-
1. Bihar Agriculture Department की आधिकारिक वेबसाइट ( https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ ) पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपको Authentication Type का चयन करना होगा।
6. अब आपके सामने Registration Page खुल जाएगा।
7. इस पेज पर सभी पूछी गई जानकारियों को ध्यान से भरना होगा। जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
8. अब आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
9. इसके बाद आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसे आप आवेदन कर पाएंगे।
PM Ujjwala Yojana List : घर बैठे ऑनलाइन योजना की जारी लिस्ट में देखें अपना नाम, ऐसे करें लॉगिन