भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) चलाई गई है. इस योजना में लोगों 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है. आयुष्मान भारत योजना के पात्र इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं, ये कैसे समझें !
Ayushman Bharat Scheme
आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) देश की सबसे बड़ी पेपरलेस हेल्थ सर्विस योजना है जो कैशलेस मेडिकल कवर प्रदान करती है। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) के माध्यम से सार्वजनिक अस्पतालों और नेटवर्क प्राइवेट हॉस्पिटल में परिवार के आकार, लिंग और उम्र से संबंधित किसी भी लिमिटेशन के बिना वंचित परिवारों को फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करती है।
तीन महीने में योजना से जुड़े इतने लाभार्थी
स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Card ) के बारे में बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत अब तक देशभर के 4.5 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इसके साथ ही सितंबर, 2022 के महीने में लाभार्थियों की संख्या 3.88 करोड़ थी जो अब बढ़कर 4.5 करोड़ हो चुकी हैं. ऐसे में तीन महीने के भीतर इस स्कीम से करीब 1 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में सरकार देशभर में मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल बनाने पर ध्यान देने वाली है.
योजना के लिए सरकार प्रदान करती है आयुष्मान गोल्डन कार्ड
आपको बता दें कि इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के तहत सरकार लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) दियान जाता है. इस कार्ड के जरिए आप देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के आवेदन के लिए लाभार्थी की मिनिमम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)
केंद्र सरकार की ओर से इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से लाभार्थी अस्पताल में जाकर पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आप आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाकर पात्रता भी चेक कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के तहत 10 करोड़ परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने का अनुमान है। आधार नंबर से परिवारों की सूची तैयार की गई है और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा। सूची तैयार होने के बाद तब इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) का लाभ लेने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी।
Ayushman Bharat Scheme कैसे पता चलेगा आपका आपका रजिस्ट्रेशन हो गया
वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को इसमें जगह मिलेगी। योजना में आपका नाम है या नहीं यह आप Mera.pm.jay.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए। यहां होम पेज पर एक बॉक्स मिलेगा। इसमें मोबाइल नंबर डाले। उस पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही पता चल जाएगा कि आपका नाम इसमें जुड़ा है या नहीं।
इसके अलावा लोग 14555 पर कॉल कर यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम इस आयुष्मान भारत योजना ( ABY ) में जुड़ा है या नहीं। लोग पास के अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं कि उनको इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का लाभ मिलेगा या नहीं।