PM Atal Pension Yojana Details थोड़े निवेश के बाद 60 की उम्र में ऐसे उठा सकते हैं पेंशन योजना का लाभ, जानिए पूरी डिटेल : आज के समय में छोटे से लेकर बड़े सभी अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की योजनाओं (Schemes) का सहारा ले रहे हैं। ऐसी ही एक योजना की शुरूआत सरकार द्वारा साल 2015 में की गई थी, जिसका नाम अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) है, जिसका आज के समय में बेहद भारतीय नागरिक लाभ उठा पा रहे हैं। ये योजना आज के समय में बेहद उपयोगी है और नागरिकों का भविष्य सुधार रही है। ये नागरीकों के भविष्य के लिए आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए शुरू की गई है।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना (Social Security Scheme) है। इस योजना का खास उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को 60 साल की उम्र में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग, घर में काम करने वाली महिलाएं, डिलीवरी बॉय, माली आदि जैसे लोग शामिल हैं, जिनके पास संगठित काम नहीं है। वो इस योजना के तहत निवेश कर भविष्य में आर्थिक परेशानियों से दूर रह सकते हैं।
योजना भविष्य में देगी आर्थिक मदद
सरकार द्वारा शुरु की गई ये योजना ( Atal Pension Yojana ) छोटे और निम्न वर्ग के लोगों के लिए केंद्रित एक पेंशन योजना ( Pension Scheme ) है। इस योजना का प्राथमिकता ये है कि किसी भी भारतीय नागरिक को अचानक बीमारी, दुर्घटनाएं या पुरानी बीमारी से डरने की जरूरत न पड़े। अटल पेंशन योजना (APY) केवल असंगठित क्षेत्र तक ही सीमित नहीं, बल्कि इसका लाभ क्षेत्र के कर्मचारी या ऐसे संगठन के साथ काम करने वाले लोग भी उठा सकते हैं। वो भी इस योजना में आवेदन कर अपना भविष्य सुक्षित बना सकते हैं।
🚨 Update 🚨: Atal Pension Yojana
Enrolments for April – Nov under APY from FY 2016 & FY 2022!!!@DFS_India @FinMinIndia #APY #PFRDA #pension #savings #retirement #future #investment pic.twitter.com/lUS3LRZnD2
— PFRDA (@PFRDAOfficial) December 31, 2022
इतने साल तक करना होगा निवेश
भारत सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) के जरिए 60 साल की उम्र होने पर घर बैठे पेंशन दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को 18 साल से लकेर 40 साल की उम्र तक निवेश करना होता है। इस योजना के तहत लाभार्थियों 1000 रुपये से लकेर 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन (APY Monthly Pension) पा सकते हैं। साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इसके अलावा असामयिक मृत्यु में भी इस योजना का लाभ लाभार्थी के परिवार को मिलता है।
इतने रुपये तक का करना होता है निवेश
सरकार की इस पेंशन योजना (Atal Pension Scheme Apply) में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए। साथ ही अगर कोई लाभार्थी 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उसे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा और आप 40 साल के है और योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 297 से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम हर महीने देना होगा। इतना ही नहीं हाल में Atal Pension Yojana 2022-23 के खाताधारकों के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी पीएफआरडीए ने एक नई सुविधा शुरू की है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Atal Pension Yojana Document)
1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए।
3. आवेदक का बैंक खाता (Bank Account) होना चाहिए और खाता आधार कार्ड (Bank Account Aadhar Card Link) से लिंक होना चाहिए।
4. आवेदक का आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card No.)
5. मोबाइल नंबर (Mobile No.)
6. पहचान पत्र (Identity Card)
7. स्थायी पता का प्रमाण (Permanent Address P)
8. पासपोर्ट साइज फोटो (Beneficiary Photo)
योजना के लिए आवेदन कैसे करे? (Atal Pension Yojana Apply)
अगर आप भरात के नागरिक हैं और छोटा-मोटा काम कर अपना जीवन बीता रहे हैं, तो ये योजना आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। अगर आप प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (Prime Minister Atal Pension Yojana) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले-
1. किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता (National Bank Saving Account) खुलवाना होगा।
2. इसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (PM Atal Pension Scheme) की ऑफिशियल वेबासइट पर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
3. फिर फार्म पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसको बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा।
5. इसके बाद आपके सभी पत्रों का वेरिफिकेशन होने के बाद योजना (Pension Scheme Account) के तहत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा।
Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार ने बेटियों की इस योजना पर किया बड़ा ऐलान, ब्याज दर पर आया नया अपडेट