Antyodaya Anna Yojana योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है 35 किलो राशन, ऐसे ले सकते हैं लाभ : हमारे देश में ऐसे कई नागरिक हैं, जो आर्थिर तौर पर बेहद कमजोर हैं और उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। ऐसी स्तिथि में उनको लोगों को खाने तक को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे अपने लिए राशन तक नहीं खरीद पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ी अन्न योजना ( Anna Yojana ) का शुरूआत की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री अन्त्योदय अन्न योजना ( Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana ) है। इस योजना के तहत लाभार्थी को एक कार्ड दिया जाता है।
Antyodaya Anna Yojana
इस योजना का जरिए सरकार गरीब परिवारों के राशन की परेशानी को देखते हुए और इसका निवार्ण करते लाभार्थी को 35 किलो राशन देने का काम करती है। जानकारी के लिए बता दें कि अंत्योदय अन्न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) के तहत सभी लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड ( Antyodaya Ration Card ) दिया जाता है, जिसके जरिए लाभार्थी 35 किलो राशन, जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे परिवार से आते हैं और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे, जिनके जरिए आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
अन्त्योदय अन्न योजना का उद्देश्य
जैसे कि आप सभी जानते हैं देश में बहुत से ऐसे कमजोर वर्ग के परिवार हैं, जो आर्थिक तौर पर बेहद कमज़ोर होने के कारण राशन नहीं खरीद पाते है। उनके लिए सरकार द्वारा अंत्योदय कार्ड ( Antyodaya Card Scheme ) लॉन्च किया गया है, जिसके तहत उनको राशन मुहैया करवाया जाता है। इतना ही नहीं देश कई दिव्यांगों को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है, जो अपनी विंकलांगता के कारण कमाई नहीं कर सकते।
देश के ऐसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस कार्ड को देने के लिए अंत्योदय अन्न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) की शुरूआत की है। साथ ही इस योजना के तहत देश के दिव्यांग व्यक्तियों को भी खाने के लिए राशत सस्ती दरों पर दिया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 35 किलो अनाज हर महीने दिया जाता है, जिसके तहत 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल आते हैं। योजना के तहत गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं।
अन्त्योदय अन्न योजना 2023 के लाभ
अन्त्योदय अन्न योजना ( PM Antyodaya Anna Yojana ) खात तौर से गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जाता है। अन्त्योदय परिवार के लिए चुने गए आवेदक के परिवार को अन्त्योदय राशन कार्ड ( Antyodaya Ration Card ) दिया जाता है। AAY में राज्यों के अंदर TPDS ( Targeted Public Distribution System ) के तहत आने वाले BPL परिवारों की संख्या से गरीब परिवारों के एक करोड़ गरीबों की पहचान शामिल है और उन्हें 2 रुपये प्रति किलो की अत्यधिक रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं। बता दें कि AAY योजना के बाद से गरीब परिवारों के 2.50 करोड़ गरीबों को कवर किया गया है।
AAY के लिए दस्तावेज और पात्रता
1. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
2. आवेदक नामित प्राधिकारी द्वारा जारी Antyodaya Ration Card के लिए चयनित होना चाहिए।
3. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
4. निवास प्रमाण पत्र ( Addresses Proof )
5. पहचान प्रमाण पत्र ( ID Proof )
6. लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र ( Beneficiary Income Certificate )
7. राशन कार्ड धारण नहीं हो ( Not Holding Ration Card )
8. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
9. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photos )
अन्त्योदय अन्न योजना के लिए आवेदन
देश के जो भी नागरिक सरकार की अन्त्योदय अन्न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग ( Food Supply Department ) में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1. जहां सबसे पहले आपको विभाग में जाकर अंत्योदय अन्न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) के आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।
2. इससे बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी। जैसे – नाम, पता, आय और मोबाइल नंबर सभी को भरना होगा।
3. सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
4. इसके बाद आपको फॉर्म जमा करना होगा।
5. फॉर्म की जांच की जाएगी, जिसके बाद विभाग इस बात की पुष्टी करेगा कि आप योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं।
6. इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद आप आवेदन की स्थिति और लाभार्थी में अपने नाम की जांच कर सकते है।
Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana : सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त बेबी किट, ऐसे करें आवेदन