IAS success Story : लंदन की नौकरी छोड़ सेल्फ स्टडी कर पहले ही प्रयास में IAS बनीं श्रद्धा

IAS success Story UPSC Topper Shraddha Gome लंदन की नौकरी छोड़ सेल्फ स्टडी कर पहले ही प्रयास में IAS बनीं श्रद्धा : संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परीक्षा ( Civil Service Examination ) भारत में सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय सरकार की कई सेवाओं में नियुक्ति होती है। इस परीक्षा का आयोजन भारत के संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा किया जाता है। सिविल सेवा परीक्षा ( CCE ) भारत के कई शहरों में होती है। इस परीक्षा ज्यादातर जुलाई महीने में आयोजित की जाती है। परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। प्रायोगिक परीक्षा ( Preliminary Examination ), मुख्य परीक्षा ( Main Examination ) और साक्षात्कार ( Candidate Interview )।

UPSC Topper IAS Shraddha Gome Success Story

IAS Officer Shraddha Gome Success Story
IAS Officer Shraddha Gome Success Story

सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Service Exam ) में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। हालांकि, इस परीक्षा में केवल कुछ हजार उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन के लिए चुना जाता है। इस परीक्षा का सिलेबस बहुत कठिन होता है और ज्यादातर संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करते हैं। सिविल सेवा परीक्षा के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा ( Indian Administrative Service ), भारतीय पुलिस सेवा ( Indian Police Service ) के अलावा भारतीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आयकर अधिकारी, जिला न्यायाधीश, संविदा कर्मचारी, राज्य लोक सेवा आयोग अध्यक्ष, अमेरिकी संयुक्त राज्य अमेरिकी विदेश सेवा आदि जैसी नौकरियों के लिए नियुक्ति दी जाती है।

Success Story UPSC Topper IAS Officer Shraddha Gome

सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC CCE ) में प्रारंभिक परीक्षा की पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। मुख्य परीक्षा के उत्तीर्ण उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। आखिरी चरण में साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति के लिए चयन फाइनल होता है। एक ऐसी ही दिलचस्प और प्रेरणा से भरी लड़की की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें एक इंदौर की 26 साल की लड़की श्रद्धा गोमे ( IAS Officer Shraddha Gome ) की सफलता का सफर के बारे में बताया गया है। इनकी कहानी आज के समय में बेहद से उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है।

विदेश में नौकरी छोड़ IAS बनीं श्रद्धा गोमे

श्रद्धा ( IAS Shraddha Gome Education ) ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर परीक्षा में टॉप किया और कई गोल्ड मेडल भी जीते। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा CBSE बोर्ड से दी थी। उन्होंने विदेश में नौकरी भी की, लेकिन अपनी मनपसंद करियर के लिए UPSC CSE 2022 की तैयारी शुरू की और आईएएस अफसर बन गईं। श्रद्धा की प्रेरणादायक कहानी से हमें ये सिख मिलती है कि अगर हम मेहनती और परिश्रमी दिल से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें, तो हम सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने आधुनिक समय के अनुसार तैयारी की और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे मन से काम किया।

सेल्फ स्टडी से UPSC में श्रद्धा ने पाई सफलता

लॉ एंट्रेंस एग्जाम यानी क्लैट परीक्षा में टॉप करने के बाद श्रद्धा ( IAS Shraddha Gome ) NLSIU बेंगलुरु में एडमिशन मिल गया था। श्रद्धा गोमे ने यूपीएससी परीक्षा ( Shraddha Gome UPSC Exam Preparation ) में  का ऑप्शनल सब्जेक्ट लॉ था। उन्होंने इंदौर में रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा पास की। इसके लिए उन्होंने यूपीएससी सिलेबस ( UPSC Syllabus ) और पिछले 25 सालों के प्रश्न पत्रों को अच्छी तरह से स्टडी की थी। उन्होंने दिल्ली में 15 दिनों में कई मॉक इंटरव्यू दिए। उनकी मेहनत रंग लाई और यूपीएससी परीक्षा ( Shraddha Gome UPSC Rank ) के पहले ही प्रयास में 60वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बन गईं।

Indian Administrative Service Officer Shraddha Gome

श्रद्धा गोमे राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल वे अजमेर में पोस्टेड हैं। यूपीएससी परीक्षा ( Union Public Service Commission Topper Shraddha Gome ) की तैयारी के दौरान उन्होंने खुद को आइसोलेट नहीं किया था। बस पढ़ाई करते वक्त वह खुद को हर चीज से दूर रखती थीं। श्रद्धा गोमे की इस सफलता से हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।

IAS success Story : बच्चे से दूर रहने के बाद IAS बन कर अनु ने परिवार का बढ़ाया मान