PM Jan Dhan Yojana योजना के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपए, जाने क्या है प्रोसेस : प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) द्वारा साल 2014 को की गई थी। पीएम जन-धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत देश के गरीब लोगों को बैंक ( Bank ), पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) और राष्ट्रीयकृत बैंकों ( Nationalized Banks ) में जीरो बैलेंस पर खाते खोलने ( Open Zero Balance Account ) का अवसर प्रदान किया जाता है और जिन खातों से आधार कार्ड लिंक ( Aadhar Link With Bank Account ) होता है उनको कई सेवाएं मिलती हैं।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits
योजना के तहत उनको 6 महीने बाद रुपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Overdraft Facility ), रुपये डेबिट कार्ड ( Rupay Debit Card ) और रुपये किसान कार्ड ( Rupay Kisan Card ) में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर ( Accident Insurance Cover ) के साथ सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना ( PMJDY ) के तहत देश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाना सही माना जाता है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी के खाता खोलने के बाद अगर किसी वदह से मृत्यु हो जाती है, तो केंद्र सरकार द्वारा उस लाभार्थी के परिवार को 30,000 रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया जाएगा।
क्या है Jan Dhan Yojana?
प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Prime Minister Jan Dhan Scheme ) को जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) भी कहा जाता है। इस योजना के तहत गरीब लोग बड़ी आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं। इसके लिए न तो किसी पैसे की जरूरत होती है और न ही किसी खाता खोलने में परेशानी आती है।
इस योजना के जरिए देश के लोगों को वित्तीय सेवाएं आसानी से प्राप्त होती हैं। पीएम जन धन योजना ( PMJDY ) के तहत अब तक 47 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए हैं और सरकार द्वारा खाताधारकों को 10 हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी शाखा में आवेदन करना होगा।
इस खाते के और भी कई फायदे हैं। जैसे 1 लाख 30,000 रुपए तक का बीमा मिलता है। साथ ही खाताधारकों को इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की चिंता नहीं होती और इसके अलावा डेबिट कार्ड ( Jan Dhan Debit Card ) भी प्रदान किया जाता है। अगर आप चाहें तो इस खाते पर 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।
PMJDY का मुख्य उद्देश्य
जैसे की सभी लोग जानते है कि बहुत से लोग ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट ( Bank Account ) नहीं खुलवा पाते है और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा ( Jan Dhan Banking Services ) से अवगत नहीं है। केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग, पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता ( Zero Balance Account ) खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित लोन प्राप्त करने की सुविधा,अंतरण सुविधा,बीमा और पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना। जन धन योजना ( Jan Dhan Yojana ) के ज़रिये बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, लोन बीमा, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुंचाना है।
PM Jan Dhan Yojana की पात्रता
1. योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
2. आवेदक द्वारा पहली बार बैंक में खाता खोला गया हो।
3. ये खाता जन-धन योजना के तहत खोला गया हो।
4. इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए।
5. योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की उम्र 18 से 59 साल होनी चाहिए।
6. इस योजना का लाभ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं उठा सकते।
7. रिटायर्ड केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
8. कर जमा करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
Jan Dhan Scheme के लिए दस्तावेज
1. आवेदक का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
2. पहचान पत्र ( Driving License / PAN Card )
3. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
4. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photos )
5. पते का सबूत ( Address Proof )
Jan Dhan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें –
1. अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा।
2. वहां से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म ( PMJDY Application Form ) लेना होगा।
3. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
4. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज लगाने होंगे।
5. अब फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
6. अधिकारी द्वारा फॉर्म के वेरिफिकेशन के बाद आपका खाता खोल दिया जाएगा।