IAS Success Story : यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) परीक्षा पास करना और आईएएस पद पर नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है ! हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC परीक्षा पास करने के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे IAS ( Indian Administrative Service ) की कहानी बताएंगे जिन्होंने न सिर्फ पहले प्रयास में यह परीक्षा पास की। दरअसल, उन्होंने परीक्षा में टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाई।
IAS Success Story
आईएएस अधिकारी स्तुति चरण ने साल 2012 में यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) परीक्षा पास की थी। आईएएस अधिकारी बनने से पहले वह बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। लेकिन देश के लिए कुछ करने की चाहत के चलते उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में IAS ( Indian Administrative Service ) सफलता हासिल कर ली। स्तुति चरण ( IAS Stuti Charan ) ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाकर तीसरी रैंक हासिल की थी।
IAS Stuti Charan यहीं पढ़ाई की
स्तुति चरण ( IAS Stuti Charan ) ने अपनी स्कूली शिक्षा भीलवाड़ा, राजस्थान से की। उन्होंने भीलवाड़ा के विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय से पढ़ाई की है। वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोधपुर से किया है। ग्रेजुएशन के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं। वहां उन्होंने एक कॉलेज से पर्सनेल एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया।
टॉपर्स की कहानियों से प्रेरणा | Union Public Service Commission
स्तुति ( IAS Stuti Charan ) ने बताया था कि उन्होंने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था। स्तुति का कहना है कि वह खुद को IAS ( Indian Administrative Service ) के रूप में देखने की उम्मीद के साथ बड़ी हुई हैं। वह कहती हैं कि सफलता की हर कहानी प्रेरणा देती है। इसलिए उन्होंने खुद को प्रेरित करने के लिए टॉपर्स की कहानियां पढ़ीं। यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) इससे उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है।