Child Mutual Fund बच्चों के भविष्य के लिए 5000 रुपये की SIP से 10 साल में इतना जुटा सकते हैं फंड : आज के समय में माता-पिता के लिए एक बड़ी चिंता ये सवाल होता है कि वे अपने बच्चे के युवा होने से पहले उनके भविष्य के लिए पर्याप्त निधि जुटा सकें, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। इसके लिए वे कई तरह की निवेश योजनाओं ( Children Saving Shemes ) में निवेश करते हैं। हालांकि, छोटे निवेशों पर अब रिटर्न कम हो गए हैं, जिससे लक्ष्यों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चाइल्ड म्यूचुअल फंड ( Child Mutual Fund ) एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
Child Mutual Fund Returns
बाजार में कई फंड हाउस ( Fund House ) ऐसे बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) प्रस्तुत कर रहे हैं। इनमें एचडीएफसी, एसीबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा और यूटीआई जैसे फंड्स के बच्चों के योजनाएं शामिल हैं, जब हम इनके रिटर्न की ओर देखते हैं, तो पिछले 15 से 20 सालों में इन्होंने 12 से 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिए जाते हैं।
चाइल्ड केयर फंड्स की खासियत
बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए और कई तरह के निवेश लक्ष्यों के आधार पर बाजार में कई स्कीमें म्यूचुअल फंड ( Schemes Mutual Fund ) होती हैं। जैसे कि ‘चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड’ ( Children’s Gift Fund ), ‘चिल्ड्रेंस एसेट्स प्लान’ ( Children’s Assets Plan ), और ‘चिल्ड्रेंस करियर प्लान’ ( Children’s Career Plan )। इन फंडों का उद्देश्य अलग-अलग निवेश ऑप्शन्स के ( Investment Options ) जरिए पोर्टफोलियो की विविधता बनाना होता है, जिससे निवेश की प्रक्रिया से रिस्क और रिटर्न को संतुलित रूप में प्राप्त किया जा सके।
यहां, व्यावसायिक निवेश योजना ( Systematic Investment Plan ) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। ये जरूरी नहीं है कि केवल बच्चों के नाम से ही चाइल्ड फंड ( Investment Child Fund ) में निवेश किया जाए, बल्कि किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड में भी निवेश ( Investment In Mutual Fund ) किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप बच्चों के नाम से व्यावसायिक निवेश योजना ( Systematic Investment Plan ) शुरू करते हैं, तो आपका निवेश लक्ष्य कम से कम 10 या 15 साल का होना चाहिए।
SIP करना ज्यादा सुरक्षित
चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड ( Children’s Mutual Fund ) 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होते हैं, जिनमें माता-पिता की देखभाल में निवेश किया जाता है। इनमें से कुछ फंड 5 साल की निवेश अवधि के साथ आते हैं, जो लंबे समय के लिए निवेश को प्रोत्साहित करते हैं। जब बच्चे 18 साल की उम्र पूरी करते हैं तो उन्हें इस खाते को प्रबंधित करने का अधिकार होता है।
इनमें एकमुख और सिस्टमेटिक निवेश योजना ( Systematic Investment Plan ) दोनों का ऑुप्शन होता है। हालांकि विशेषज्ञ SIP को प्राथमिकता देते हैं। ये ध्यान देने योग्य है कि बच्चों के नाम से म्यूचुअल फंड में निवेश ( Investment In Mutual Fund ) करने पर उन्हें केवल उन स्कीमों में ही निवेश करने की जरूरत नहीं है, जिनके साथ चाइल्ड प्लान ( Child Plan ) जुड़ा हो। असल में बच्चों के नाम से किसी भी सही म्यूचुअल फंड स्कीम ( Mutual Fund Scheme ) में निवेश किया जा सकता है।
ICICI Pru Child Care Gift Plan
5 साल का एसआईपी रिटर्न: 13.50%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.21 लाख रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 12.40%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 11.42 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.6%
HDFC Children’s Gift Fund
5 साल का एसआईपी रिटर्न: 18.20%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.72 लाख रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 15.50%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 13.54 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.96%
Long Term Investment : म्यूचुअल फंड में है निवेश की इच्छा, जानें 10, 15 से 20 साल का रिटर्न