Top 5 Value Fund : शेयरखान ने अपने टॉप इक्विटी म्‍यूचुअल फंड पिक्‍स में शामिल किए 5 वैल्‍यू फंड्स

Top 5 Value Fund शेयरखान ने अपने टॉप इक्विटी म्‍यूचुअल फंड पिक्‍स में शामिल किए 5 वैल्‍यू फंड्स : शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड लेवल पर चल रहा है। बाजार की इस तेजी में म्यूचुअल फंड निवेशक भी लगातार पैसा लगा रहे हैं। एएमएफआई (AMFI) के डेटा के मुताबिक, जून 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो बढ़कर 8637 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही, एसआईपी के जरिए 14,734.45 करोड़ रुपये का निवेश भी आया है। इक्विटी कैटेगरी में, जून में सबसे ज्यादा इनफ्लो स्मॉल कैप फंड्स में 5472 करोड़ रुपये रहा।

Sharekhan Top 5 Value Fund

Top 5 Value Fund
Top 5 Value Fund

उसके बाद, वैल्यू फंड / कंट्रा फंड में 2239.08 करोड़ रुपये का निवेश आया। वैल्यू फंड्स कम वैल्युएशन वाले फंड्स होते हैं, जिनमें लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न होता है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने जुलाई 2023 के अपने टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड पिक्स में 5 वैल्यू फंड्स शामिल किए हैं। इनमें 10 लाख एकमुश्त निवेश पर 10 साल में करीब 49 लाख तक का वेल्थ गेन हुआ है।

क्‍या हैं Value Funds फंड्स?

सबसे पहले तो ये समझे कि वैल्यू फंड ( Value Funds ) ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम ( Open-Ended Equity Scheme ) हैं, जो वैल्यू इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का पालन करते हैं। ये फंड उन शेयरों में निवेश करते हैं, जिन्हें फंडामेंटल खासियतों के आधार पर प्राइस में कम करके आंका जाता है। इन शेयरों को चुनने का मूल कारण फंड हाउस के द्वारा यह होता है कि अस्थायी कारणों के चलते उनका वैल्यूएशन कम हो सकता है, लेकिन वे लंबे समय में उच्च रिटर्न प्रदान करते हैं। इन स्कीमों के डिविडेंड यील्ड अधिक होती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ( ICICI Prudential Value Discovery Fund )

शेयरखान ने ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड ( ICICI Prudential Value Discovery Fund ) को टॉप पिक में शामिल किया है। इस फंड का पिछले 10 सालों में औसत रिटर्न 19.39% सालाना रहा है। इस स्कीम में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 58.84 लाख रुपये हुआ है। इस तरह, लगभग 48.84 लाख रुपये का वेल्थ अब ट्रक कर लिया गया है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है जबकि न्यूनतम SIP 100 रुपये है।

बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड ( Bandhan Sterling Value Fund )

शेयरखान ने बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड ( Bandhan Sterling Value Fund ) को टॉप पिक में शामिल किया है। यह फंड पिछले 10 सालों में 18.03 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ चला आ रहा है। इस योजना में 10 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 52.47 लाख रुपये बन गया है। इस तरह, वेल्थ जेनरेशन हुआ जिससे करीब 42.47 लाख रुपये बने हैं। इस योजना में न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये है। साथ ही, सबसे कम एसआईपी 100 रुपये है।

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ( SBI Contra Fund )

शेयरखान ने SBI कॉन्ट्रा फंड ( SBI Contra Fund ) को अपने टॉप पिक में शामिल किया है। इस फंड ने बीते 10 साल में औसत रिटर्न 16.85% सालाना आर्ज़ी प्राप्त किया है। इस स्कीम में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 साल में 47.45 लाख रुपये तक पहुँच गया है। इस तरीके से करीब 37.45 लाख रुपये की वेल्थ हासिल की जा सकती है। इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है।

निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड ( Nippon India Value Fund )

शेयरखान ने निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड ( Nippon India Value Fund ) को टॉप पिक में शामिल किया है। इस फंड का बीते 10 साल में औसत रिटर्न 16.70 फीसदी सालाना रहा है। इस स्कीम में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 साल में बेहतर हुआ और अब वह 46.84 लाख रुपये हो गया है। इस तरह करीब 36.84 लाख रुपये का वेल्थ बन गया। इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है। और मिनिमम SIP 1000 रुपये है।

यूटीआई मूल्य अवसर निधि ( UTI Value Opportunities Fund )

शेयरखान ने UTI वैल्यू अपॉर्च्यूनिटी फंड ( UTI Value Opportunities Fund ) को टॉप पिक के रूप में शामिल किया है। इस फंड का पिछले 10 सालों में औसत रिटर्न 13.48% सालाना रहा है। इस स्कीम में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 सालों में बढ़कर 35.41 लाख रुपये हो गया। इस तरह करीब 25.41 लाख रुपये का वेल्थ गेनरेट हुआ। इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है, जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है।

ITR Filing Process : सैलरीड एम्प्लाइज ऑनलाइन ऐसे भरें अपना आईटीआर, ये है प्रोसेस