Senior Citizen Saving Scheme सीनियर सिटीजन के लिए ये है बड़ी सेविंग स्कीम, ऐसे ले सकते हैं लाभ : देश की सरकार के साथ-साथ देश के तमाम बैंकों और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा देश के तमाम सीनियर सिटीजन ( Varishth Nagarik ) के लिए कई ऐसी योजनाओं की शुरूआत की जाती है, जो उनको बुढ़ापे में सुरक्षित जीवन और आर्थिक परेशानियों से भी जुझना न पड़े। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए ऐसे कई सेविंग स्कीम हैं, जो उनके भविष्य का सुरक्षित बनाती हैं। ऐसी ही एक स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme )। इस स्कीम को देश के बुजुर्गों के लिए शुरू किया गया है, जो एक बड़ी बचत योजना ( Saving Scheme ) है।
Senior Citizen Saving Scheme
इस स्कीम को शुरूआत से ही बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना ( Good Senior Citizen Saving Scheme ) माना जाता है, क्योंकि स्कीम में सरकार बुजुर्गों को सबसे ज्यादा ब्याज देती है और सबसे ज्यादा टैक्स छूट ( Tax Exemption ) भी दी जाती है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( SCSS ) को सरकारी योजना होने के कारण, नागरिकों को पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता है। इस योजना को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Varishth Nagarik Bachat Yojana ) भी कहा जाता है। इस साल 2023 के बजट में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा की अधिकतम सीमा राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया है।
सीनियर सिटीजन का मिलता है ये लाभ
आप भी देश के बुजुर्ग नागरिक है और अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( SCSS ) आपके लिए काफी लाभदायक होगी। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) में टैक्स से लेकर ब्याज तक का लाभ दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जिससे उनको इस स्कीम में ज्यादा सेविंग का लाभ मिलेगा। साथ ही 60 साल का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत कम से कम 1000 रूपए में अकाउंट खोला जा सकता है।
जमा राशि पर मिलेगी सालाना 8% ब्याज
सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत आने वाले ब्याज दरों ( Interest Rate ) के बारे में बात करें तो, इस साल 2023 की शुरूआत से स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाकर 8% कर दिया गया है। इससे पहले इस स्कीम ( SCSS Interest Rate ) पर केवल 7.6 % ही ब्याज दिया जाता था। ब्याज की दर बढ़ने से अब यह योजना सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सरकारी योजना हो गई है।
हर फाइनेंशियली ईयर की तिमाही में सरकार द्वारा पहले सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की नई ब्याज दर घोषित कर दी जाती है। पिछली तिमाहियों में सबसे ज्यादा वृद्धि इस योजना में की गई है। निवेशक द्वारा अकाउंट होने की तारीख से जो भी ब्याज दर होगी वह अगले 5 साल तक आपके अकाउंट पर लागू रहेगी। बीच में ब्याज दर बदलने का पहले से खुले अकाउंट पर कोई असर नहीं पड़ता है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) में निवेश कर आप एक अच्छी ब्याज दर पा सकते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए दस्तावेज
1. पहचान पत्र ( Id Proof )
2. आधार कार्ड ( Aadhar Card )
3. निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
4. आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate )
5. पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
6. मोबाइल नंबर ( Mobile No. )
7. ईमेल आईडी ( Email ID )
Senior Citizen ऐसे खुलवा सकते हैं बचत खाता
अगर आप देश के सीनियर सिटीजन में शामिल हैं और अपने अच्छा भविष्य के लिए सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत अपना बतच अकाउंट ( Saving Account )खोलना चाहते हैं तो इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक ( Bank ) या डाकघर ( Post Office ) जाकर अपने लिए एक सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट ( Senior Citizen Savings Account ) का एक फॉर्म ले सकते हैं।
फॉर्म लेने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरानो होगा। साथ ही आपको केवाईसी दस्तावेजों ( KYC Documents ) की फोटो कॉपी को भी फॉर्म को अटैच करने होंगे, जिसमें आपका पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र उम्र का प्रमाण और दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म वापस वहीं जमा करना है जहां से लिया था। ऐसे आप इस स्कीम के लिए आवदेन कर पाएंगे और लाभ ले पाएंगे।
Post Office Monthly Scheme : सीनियर सिटीजन को मिली बड़ी राहत, बचत योजना में हुआ ये बदलाव