Recurring Deposit Rates : इन बैंकों में RD करने पर मिल रहा 8.50 फीसदी की दर से ब्याज, जानें डिटेल्स

Recurring Deposit Rates : अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) यानि कि आरडी स्कीम पैसा निवेश करने के लिए शानदार ऑप्शन मानी जाती है ! ये एक तरह से सेविंग खाता है। जिसमें आप अपने वेतन का कुछ भाग खाते में कैश के रूप में जमा करते हैं। इसके एवज में बैंक आपको मैच्योरिटी पूरी होने के बाद एक फिक्स ब्याज दिया जाता है। इस समय काफी सारे ऐसे बैंक हैं जो कि आरडी स्कीम में 8 फीसदी की दर से ब्याज ( RD Interest Rates ) दे रहे हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Recurring Deposit Rates

Recurring Deposit Rates
Recurring Deposit Rates

आपको बता दें जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 6 महीने से 12 महीने की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर 7 फीसदी, 12 महीने से 24 महीने की RD पर 7.50 फीसदी और 24 महीने से 36 महीने की RD पर 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। जबकि बैंक इस टाइम पीरियड में अपने बुजुर्ग ग्राहकों को 7.95 फीसदी, 8.45 फीसदी और 8.50 फीसदी का ब्याज ( RD Interest Rates ) दे रहा है।

Ujjivan Small Finance Bank RD

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने साधारण ग्राहकों को 1 साल की RD पर 8.45 फीसदी ब्याज दर ( RD Interest Rates ) का लाभ दे रहा है ! इसके साथ ही 80 हफ्ते की RD पर 8.45 फीसदी ब्याज मिलेगी ! जबकि 13 महीने 1 दिन से 559 दिन की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम पर 8.20 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

AU Small Finance Bank Recurring Deposit

ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने साधारण ग्राहकों को 13 महीने की आरडी पर 7.50 फीसदी, 16 महीने से 18 महीने की RD पर 7.50 फीसदी जबकि 25 महीने से 36 महीने की RD पर 7.75 फीसदी का ब्याज ( RD Interest Rates ) दिया जा रहा है। दूसरी तरफ बैंक इसी समय रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) के लिए निवेश पर अपने सीनियर ग्राहकों को 8 फीसदी, 8 फीसदी और 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

SBI Saral Pension Plan : स्टेट बैंक लेकर आया है रिटायरमेंट सैलरी स्कीम, हर महीने मिलेगा पैसा