PPF Scheme पीपीएफ में निवेश कर पाएं बेहतर रिटर्न और टैक्स छूट का फायदा : सार्वजनिक भविष्य निधि, जिसको लोग पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) और पीपीएफ ( PPF ) के नाम से ज्यादा जानते हैं। ये एक लॉन्ग टर्म बचत निवेश योजना ( Long Term Savings Investment Plan ) होती है, जिसमें सैलरी पाने वाले और बिना सैलरी पेशा लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न पाते हैं। आज के समय में Public Provident Fund लोगों के बीच पहली पसंद बना हुए हैं। ऐसे में पीपीएफ अपनी और से भी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम ( PPF Scheme ) लाती रहती है, जो लोगों को काफी पसंद आती है।
PPF Scheme
जैसा की आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के लिए कई तरह तरह की योजनाएं लागू करती है। इन्हीं में कई स्मॉल सेविंग स्कीम ( Small Saving Scheme ) भी शामिल हैं, जिनमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2022-23 अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी टैक्स प्लानिंग ( Tax Planning ) नहीं की है तो इस काम को जरूर कर लें। साथ ही अगर आप किसी ऐसी किसी स्कीम ( Scheme ) की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में ऐसी ही एक स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आएगी।
इस स्कीम में मिलेगा अच्छा रिटर्न और टैक्स छूट
अगर आप ऐसी किसी स्कीम या प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको अच्छे रिटर्न ( Good Return Scheme ) के साथ-साथ टैक्स छूट ( Tax Exemption ) का लाभ भी मिले तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आपको सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी मिलती है। साथ ही इस स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) समेत किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
PPF Scheme खोलने के लिए पात्रता
अगर आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) का लाभ उठाना चाहते हैं जो जान लें कि –
1. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।
2. साथ ही इसके लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
3. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी Public Provident Fund Account खुलवाया जा सकता है, लेकिन माता-पिता की देखरेख में।
4. एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता ( PPF Account ) खुलवा सकता है।
5. इस खाते को 15 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है।
6. इसमें आप एक फाइनेंशियल ईयर में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
ब्याज दर और टैक्स छूट के डिटेल्स
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) में निवेश करने पर आपको हर साल 7.1 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर मिलता है। साथ ही इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको टैक्स छूट का फायदा ( Tax Exemption Benefit ) भी मिल सकता है। इसके अलावा इनकम टैक्स की धारा 80सी ( Section 80C of Income Tax ) के तहत आपको एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। साथ ही इस स्कीम ( PPF Scheme ) पर मिलने वाले ब्याज पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा।
आसानी से मिलेगा लोन
जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( PPF Scheme ) का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके तहत जमा पैसों ( Deposit Money ) पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा लोन ( Loan ) की सुविधा आप पीपीएफ खाता ( PPF Account ) खुलवाने के तीन साल के बाद से ले सकते हैं। पीपीएफ खाता में जमा पूरी राशि का 75 फीसदी तक आपको लोन के रूप में मिल सकता है। इसके साथ ही आपको ये बात भी ध्यान रखनी हैं कि पीपीएफ की ब्याज दरों ( PPF Interest Rates ) का केंद्र सरकार हर तिमाही के समीक्षा करती है।
Post Office Monthly Scheme : सीनियर सिटीजन को मिली बड़ी राहत, बचत योजना में हुआ ये बदलाव