PPF Investment : कुछ हजार के निवेश में बन जाएंगे करोड़पति, पीपीएफ में का देखें कमाल

LiLiLiPPF Investment कुछ हजार के निवेश में बन जाएंगे करोड़पति, पीपीएफ में का देखें कमाल : सार्वजनिक भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) एक लॉन्ग टर्म बचत निवेश योजना ( Long Term Savings Investment Plan ) है। पीपीएफ ( PPF ) को सैलरी लेने वाले और बीना सैलरी लेने वाले दोनों के लिए सबसे फेमस प्लान माना जाता है। सार्वजनिक भविष्य निधि ( PPF ) वो फंड हैं जो सार्वजनिक तौर पर सभी के लिए होते हैं। इस प्लान की शुरुआत साल 1968 में हुई थी, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत बचतों ( Personal Savings ) को बढ़ावा देना है। साथ ही इस प्लान में जनता से कोई भी व्यक्ति, चाहे वो सैलरी पा रहा है या न पा रहे हो। इसके अलावा कोई बिजनेसमैन हो या पेशेवर इंसान एक वित्तीय वर्ष ( Financial Year ) में कम से कम 500 या उससे ज्यादा 1,50,000 जमा कर सकता है।

PPF Investment

"<yoastmark

साथ ही सैलरी लेने वालों की दशा में इस फंड में नियोजक द्वारा कोई भी अंशदान नहीं दिया जाता है, क्योंकि कर्मचारियों के लिए अलग से खास कर्मचारी भविष्य निधि का प्रावधान है। ऐसे में ये निवेश के लिहाज से सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न ( PPF Safe and Guaranteed Returns ) देता है। इतना ही नहीं निवेशक पीपीएफ ( PPF ) का इस्तेमाल लंबे समय के लिए संपत्ति बनाने के लिए करते हैं। साथ ही ब्याज हर फाइनेंशियली साल के आखिर में खाते में जमा किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि पीपीएफ खाताधारक ( PPF Account Holder ) कर मुक्त ब्याज कमा सकते हैं।

मिलता है 15 साल का लॉक-इन पीरियड 

जब आप 15वें साल या बाद में मैच्योरिटी पर PPF को तोड़ते हैं तो मिलने वाला अमाउंट टैक्स फ्री होता है। सात ही सैलरी पाने वाले कर्मचारी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट के लिए दावा कर सकते हैं। इसके अलावा आप PFF अकाउंट डाकघर ( Post Office ) या बैंक में खोल सकते हैं। पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में खाताधारक को खाता खोलने के साल को छोड़कर प्लान के 5 सालों के बाद एक फाइनेंशियली साल में 1 बार निकासी करने की अनुमति देता है। हालांकि, इसमें 15 साल की लॉक-इन पीरियड ( PPF Lock-in Period ) मिलता है।

पीपीएफ खाते की सीमा ( PPF Accounts Limits ) 

पीपीएफ खाते ( PPF Accounts ) के तहत एक फाइनेंशियली साल में न्यूनतम 500 रुपये के निवेश की अनुमति होती है, जबकि एक साल में ज्यादा से ज्यादा सीमा 1.5 लाख रुपये तक की होती है।

PPF ब्याज दर 

वहीं अगर पीपीएफ की ब्याज दर ( PPF Interest Rate ) की बात करें तो इसमें 7.1 फीसदी ब्याज दरें हैं। साथ ही इसमें सालाना कंपाउंडिंग भी होती है। पीपीएफ प्लान ( PPF Plan ) भारत सरकार द्वारा समर्थित है और ये गारंटीड जोखिम मुक्त रिटर्न भी देता है।

पीपीएफ आंशिक विड्रॉल 

साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि खाताधारक ( PPF Account Holder ) मैच्योरिटी से पहले पैसे की आंशिक विड्रॉल ( PPF Partial Withdrawal ) कर सकता है। इतना ही नहीं 7वें साल से आंशिक विड्रॉल की अनुमति है और 15 साल बाद ही पूरी रकम निकाली जा सकती है।

पीपीएफ खाता मैच्योरिटी पीरियड 

पीपीएफ की मैच्योरिटी पीरियड ( PPF Maturity Period ) 15 साल तक की होती है। निवेशक अपनी इच्छा के मुताबिक इसको 5 साल के समय तक बढ़ा भी सकता हैं।

PPF  Calculation

समय अवधि – 25 साल

सालाना निवेश – 1,50,000 रुपये

ब्याज दर – 7.1% ( हाल का )

कुल निवेश – 37,50,000 रुपये

कुल ब्याज- 65,58,015 रुपये

मैच्योरिटी वैल्यू – 1,03,08,015 रुपये

E Shram Card Payment List : सभी लोगों के खाते में आ गए ई श्रम कार्ड के पैसे, यहाँ से पेमेंट लिस्ट चेक करें